लखनऊ : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने नगर निकाय चुनाव में जीते सपा के सभी प्रत्याशियों और बीजेपी के खिलाफ लड़कर जीते सभी अन्य प्रत्याशियों को भी जीत पर हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि नगरों से थोड़ा बाहर आते ही हर हथकंड़े अपनाकर भी बीजेपी बुरी तरह हारी है।

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि चुनाव परिणाम समाजवादी पार्टी के पक्ष में और बेहतर आते यदि भाजपा सरकार ने छलकपट, सत्ताबल और धनबल का दुरूपयोग करते हुए धांधली न की होती।
भारतीय जनता पार्टी ने चुनावों को प्रभावित करने के लिए मतदाता सूची से वोट कटवाने से लेकर, फर्जी वोट डलवाए, मतगणना धीमी कराई। शासन प्रशासन ने भाजपा एजेन्ट के तौर पर काम किया और समाजवादी पार्टी के जीते हुए प्रत्याशियों को हराने का काम किया।

अखिलेश यादव ने कहा कि यह चुनाव भाजपा ने नहीं, प्रदेश की सरकार ने लड़ा है। यह पूरी तरह से सरकार के प्रबंधन का चुनाव था। भाजपा के पक्ष में नतीजों के लिए हर तरह के षड्यंत्र किए गए। मुख्यमंत्री जी लोगों को गुमराह करने में सत्ता का दुरुपयोग करने में लगे रहे।

प्रदेश के लाखों लाख मतदाता अब लोकसभा चुनाव 2024 का इंतजार कर रहे हैं जब वे भारतीय जनता पार्टी को करारा सबक सिखाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *