ग्वालियर : असंगठित क्षेत्रों के लोगों को पेंशन देने के लिए लागू की गई केन्द्र सरकार की अटल पेंशन योजना (एपीवाई) में लोगों का रुझान तेजी से बढ़ रहा है। भविष्य को लेकर फिक्रमंद हुए लोग तेजी से इस योजना से जुड़ रहे हैं।
मामले में खास यह है कि इस योजना के तहत चालू वित्तीय वर्ष के लिए राज्य में 4 लाख 85 हजार 440 खाते खोलने का लक्ष्य निर्धारित किया गया था जबकि दिसंबर तक ही 5 लाख 9 हजार 343 खाते इस योजना के तहत खोल दिए गए। यह निर्धारित लक्ष्य का 105 प्रतिशत है। अटल पेंशन योजना को लागू करने में मध्य प्रदेश देश में छठे स्थान पर है।
इस योजना के लागू होने के पांच वर्षों मे राज्य में अब 27 लाख 10 हजार 322 लोग अब तक अटल पेंशन योजना से जुड़ चुके हैं। ये आंकड़ा केवल बैंकों से जारी हुई अटल पेंशन योजना का है। डाक विभाग का आंकड़ा इससे अतिरिक्त है। एपीवाई के तहत राज्य में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने सर्वाधिक 7 लाख 29 हजार 963 खाते खोल हैं। दूसरे नंबर पर बैंक ऑफ इंडिया तो तीसरे नंबर पर सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया है। चालू वित्तीय वर्ष के शेष तीन माह मे इस योजना के और बढ़ौतरी होने की उम्मीद है।
क्या है Atal Pension Yojana
यदि आप 5,000 रुपए हर माह पेंशन चाहते हैं तो आज ही अटल पेंशन योजना का खाता खुलवा लीजिए। मध्यप्रदेश में भी बड़ी संख्या में इसके लिए खाता खुलवाने वाली की संख्या बढ़ रही है। योजना के तहत आवेदक को 60 साल के होने के बाद से आजीवन 1,000 से लेकर 5,000 रुपए की पेंशन मिलती है। इसमें उम्र के हिसाब से अंशदान देना होता है। यदि आपकी उम्र 21 साल है और आप 5000 रुपए हर माह पेंशन का लाभ लेना चाहते हैं तो आपको 210 रुपए प्रतिमाह (7 रुपए हर दिन) देना होगा। इस योजना के तहत आपको मासिक, तिमाही और छमाही प्रीमियम जमा करने का विकल्प मिलता है। वर्ष 2015 में केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने अटल पेंशन योजना शुरू की थी। इसका मकसद कम आय वर्ग के लोगों को 60 वर्ष बाद पेंशन का लाभ दिलाना है।
अटल पेंशन योजना की खास बातें
- 18-40 तक की आयु के लोग आवेदन कर सकते हैं।
- 60 साल बाद जीवन भर मासिक पेंशन मिलेगी।
- पेंशन 1,000 रुपए और अधिकतम 5,000 रुपए है।
- मैच्योरिटी से पहले लाभार्थी की मृत्यु होने पर पेंशन उसके जीवनसाथी को मिलेगी।
- पति-पत्नी दोनों की मृत्यु हो जाने पर पेंशन की राशि नॉमिनी को मिलेगी।
- योजना के तहत 1000, 2000, 3000, 4000, 5000 प्रतिमाह पेंशन का विकल्प लिया जा सकता है
- योजना के तहत सब्सक्राइबर को कम से कम 20 वर्षों तक लगातार प्रीमियम जमा करनी होगी
- अटल पेंशन योजना में 50 फीसदी राशि सब्सक्राइबर और 50 फीसदी केंद्र सरकार देती है