- ठिठुरन के साथ देश के एक दर्जन से अधिक राज्यों में बारिश का भी अलर्ट
नई दिल्ली : पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी की वजह से पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, यूपी, बिहार, झारखंड, में ठंड बढ़ने लगी है। पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ में भी पारा लुढ़का है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, 15 दिसंबर के बाद से ठंड में और बढ़ोतरी होगी। पछुआ हवाओं के चलने से दिन में भी ठिठुरन बढ़ा रही है।
मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटे के दौरान दक्षिण कर्नाटक और उत्तर आंतरिक तमिलनाडु में हल्की से मध्यम बारिश के साथ भारी बारिश की संभावना जताई है। कर्नाटक, केरल और लक्षद्वीप के बाकी हिस्सों में भी हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। तेलंगाना, दक्षिण ओडिशा, विदर्भ, मराठवाड़ा और दक्षिण मध्य महाराष्ट्र में हल्की बारिश का अनुमान है।