जयपुर : विधानसभा चुनाव आने वाले हैं और अब राजस्थान पूरी तरह से चुनावी मोड पर आ गया है। खासतौर से सीएम अशोक गहलोत….। लगभग हर रोज जनता के बीच जा रहे सीएम का गुस्सा आपने पहले कभी नहीं देखा होगा। हमेशा सीएक को हंसते मुस्कुराते देखा होगा। लेकिन अब गुस्से का यह नजारा तेजी से वायरल हो रहा है।

दरअसल सीएम गहलोत को जनता से संवाद कार्यक्रम के दौरान माइक बंद होने पर इतनी तेज गुस्सा आया कि उन्होनें माइक उठाकर वहां खड़े कलक्टर की ओर उछाल दिया। मामला बाडमेर जिले का है। सीएम गहलोत को जनता से संवाद कार्यक्रम के दौरान माइक बंद होने पर इतनी तेज गुस्सा आया कि उन्होनें माइक उठाकर वहां खड़े कलक्टर की ओर उछाल दिया। मामला बाडमेर जिले का है।

दरअसल सीएम गहलोत कल बाडमेर के दौरे पर थे। वे एक लाख करोड़ रुपए का रिफाइनरी प्रोजेक्ट देखने के लिए गए थे। इस दौरान सर्किट हाउस में सीएम ने लोकल नेताओं और वहां महिलाओं से संवाद किया। इस दौरान लोकल कलक्टर और लोकल प्रशासन वहां मौजूद था। सीएम वहां महिलाओं से सरकारी योजनाओं को लेकर संवाद कर रहे थे कि इस दौरान अचानक माइक बंद हो गया।

सीएम ने दो बार तो माइक हाथ पर ठोका, लेकिन फिर भी माइक चालू नहीं हुआ तो उन्होनें उसे अफसरों की ओर उछाल दिया और नीचे फेंक दिया। बाद में दूसरा माइक लिया और उससे अपना संवाद जारी रखा। इस घटनाक्रम का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। लोगों का कहना है कि सीएम को पहले कभी इतना गुस्से में नहीं देखा। हांलाकि इस घटना के तुरंत बाद वे फिर से सहज हो गए और अपनी चिर परिचित मुस्कान से संवाद करते नजर आए।

https://twitter.com/8PMnoCM/status/1664862255647981568?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1664862255647981568%7Ctwgr%5Ea1edbec5eba7c6ca82fd19c0ec240bca52874b3e%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2F

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *