• झुंझुनू विधानसभा की भाजपा जनाक्रोश यात्रा में उमड़ा जनसैलाब

सुरेश सैनी

झुंझुनू : भारतीय जनता पार्टी जनाक्रोश यात्रा का रथ 11 वें दिन मंगलवार को अंबेडकरनगर, गुसाई की ढाणी, बकरा, ढेवा का बास, उत्तरासर, मिश्रपुरा, बिशनपुरा होते हुए सीतसर पहुंचा। हर जगह ग्राम वासियों द्वारा जनाक्रोश यात्रा का भव्य स्वागत किया गया।
यात्रा में साथ चल रहे भाजपा पदाधिकारियों द्वारा सभी गांव में भूतपूर्व सैनिकों, पार्टी के बूथ अध्यक्षों व सम्मानित लोगों का पुष्प माला पहनाकर स्वागत किया गया। सभी गांव में हुई नुक्कड़ सभाओं को संबोधित करते हुए भाजपा राष्ट्रीय परिषद प्रतिनिधि विश्वंभर पूनिया, जिला महामंत्री सरजीत चौधरी, विधानसभा यात्रा संयोजक सुनील लांबा, यात्रा जिला मीडिया प्रभारी कमल कांत शर्मा, जिला उपाध्यक्ष राकेश शर्मा बगड़, राजेंद्र भांभू, निशित चौधरी बबलू , राजीव चौधरी गुड्डू, विनोद झाझडिया, यात्रा सह संयोजक इंद्राज सैनी, कुलदीप सिंह काली पहाड़ी आदि वक्ताओं ने कहा कि राजस्थान की कांग्रेस सरकार अपने पतन की ओर अग्रसर है। राजस्थान कांग्रेस सरकार के नेता अपनी आपसी फूट में राजस्थान के विकास को बाधित कर रहे हैं।
केंद्र सरकार से आने वाली जन कल्याणकारी योजनाओं के पैसों को रोककर राजस्थान की आवाम को मूलभूत सुविधाओं से वंचित किया जा रहा है।
अम्बेडकर नगर में सभा को सम्बोधित करते हुए राष्ट्रीय परिषद प्रतिनिधि विश्वंभर पूनिया ने कहा कि बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर को भाजपा के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने भारत रत्न से नवाज़ा था। भाजपा सरकार ने ही सभी नगरपालिका क्षेत्र में अम्बेडकर भवन बनवाए थे। कांग्रेस ने बाबा साहेब के विचारों के लिए आज तक कुछ भी नहीं किया।
भाजपा नेता कमल कान्त शर्मा ने कहा कि स्थानीय कांग्रेसी विधायक भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने का कार्य कर रहे हैं, ट्रांसफर का रैकेट चलाया जा रहा है। पिता पुत्र ने नहर के नाम पर जिले की जनता को ठगा है। अब समय आ गया है ऐसे नेताओं को सत्ता से बाहर करने का।
सितसर बालाजी मंदिर प्रांगण में पार्षद प्रमोद बड़ानिया के नेतृत्व में सौ से अधिक ग्रामवासियो ने जन आक्रोश यात्रा का भव्य स्वागत किया। अणगासर ग्राम में शहीद दलिप थाकन की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया।
इस मौके पर कुलोद मंडल अध्यक्ष सतीश खीचड़, उमेद सिंह धनखड़ किठाना, युवा मोर्चा जिला महामंत्री नरेंद्र सिंह शेखावत, दिलीप सैनी, अरुणा सिहाग, पार्षद बुधराम सैनी, रामनिवास सैनी, प्रमोद बुडानिया, पुरुषोत्तम सैनी बगड़, अभिलेख धनखड़, रण सिंह नेहरा, गणेश सिंह शेखावत, मुकेश सिंह उत्तरासर, गोवर्धन, मनोज कुमार झाझडिया, पूर्व सरपंच करणी राम, लक्ष्मी चंद,सुरेंद्र चौधरी बाकरा, मालाराम बुडानिया, कुंभाराम, श्रवण , सीताराम, जगदीश, विजेंद्र बुडानिया महावीर पारीक, राजेंद्र कुलहरी, फूलचंद बुडानिया सीतसर, प्यारेलाल थाकन, ख्यालीराम, विक्रम सिंह, शीशराम, इंद्राज, सुमेर सिंह, बजरंग सिंह थाकन अणगासर रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *