झुंझनू : राजस्थान के नवलगढ़ विधानसभा क्षेत्र स्थित राजपूतो के इष्टदेव गोपीनाथ जी मंदिर के सभागार में नवलगढ़ के अंतिम शासक महारावल मदन सिंह की पेंटिंग का अनावरण उनके पुत्र ठाकुर सुमेर सिंह के कर कमलों द्वारा किया गया।
इस अवसर पर पधारे अतिथियों का स्वागत करते हुए डाक्टर अनिल शर्मा ने महारावल मदन सिंह की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उनकी शक्ति सामर्थ्य, कर्तव्य परायणता, आमजन के प्रति उनका प्रेम भाव के साथ ही बिना भेदभाव के प्रत्येक व्यक्ति के कष्टों के निवारण को तत्पर रहते थे। सेवानिवृत्त डीआइजी शक्ति सिंह शेखावत ने नवलगढ़ की स्थापना के बारे में अवगत करवाया। दयाशंकर जांगीड़ ने नवलगढ़ के संस्थापक नवल सिंह की मूर्ति के नवीनीकरण के साथ ही पार्क के विस्तार व उसके सौन्दर्यकरण की बात रखी।
इस आयोजन में ठाकुर आंनद सिंह शेखावत, ठाकुर शक्ति सिंह, डाक्टर दयाशंकर जांगीड़, संजय बासोतिया, डाक्टर अनिल शर्मा, रामकुमार राठौड़, श्रीकांत मुरारका, सज्जन जोशी, मेजर डीपी शर्मा, कमल मिश्रा, सीताराम शर्मा, दिनेश भगेरिया, जगदीश जांगीड़, आदि गणमान्य नागरिको की गरिमामयी उपस्थिति रही ।