दैनिक उजाला, स्पोर्ट्स डेस्क : भारत और बांग्लादेश के बीच खेले जाने वाले टेस्ट सीरीज के टीम इंडिया के सबसे प्रमुख गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को आराम दिया जा सकता है। बुमराह आखिरी बार आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप 2024 में खेलते हुए नजर आए थे। हालांकि सिर्फ बुमराह ही नहीं बल्कि रवींद्र जड़ेजा भी क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट के महाकुंभ के बाद से क्रिकेट से दूर हैं। जड़ेजा की बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में वापसी हो सकती है तो बुमराह को न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में खेलते हुए देखा जा सकता है।
बता दें कि श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के बाद भारतीय खिलाड़ियों को लगभग 1 महीने की छुट्टी मिली है। मेन इन ब्लू को सीधा अगले महीने बांग्लादेश के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो बुमराह को बांग्लादेश के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज से आराम दिया जा सकता है। बुमराह पूरी तरह फिट हैं और उनके वर्कलोड को मैनेज करने के लिहाज से मैनेजमेंट यह फैसला ले सकती है। बांग्लादेश सीरीज के बाद टीम इंडिया को लगातार क्रिकेट खेलना है।
सितंबर से लगातार खेली जाएगी क्रिकेट
भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी। उसके बाद टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाएगी, जहां 4 टेस्ट मैच खेले जाएंगे। ऑस्ट्रेलिया के बाद टीम इंडिया को साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड के साथ रेड और व्हाइट बॉल क्रिकेट खेलेगी।