दैनिक उजाला, स्पोर्ट्स डेस्क : अब बड़ा सवाल यह उठता है कि भारत का सेमीफाइनल में सामना किस टीम से होगा। सेमीफाइनल में नंबर-1 टीम की भिड़ंत नंबर-4 से होनी है।
फिलहाल न्यूजीलैंड और पाकिस्तान की टीमें नंबर-4 पर आने की दावेदार हैं। अफगानिस्तान की टीम भी इस पोजिशन पर आ सकती है।
आगे हम इन तीनों टीमों की संभावनाओं को परखेंगे। हम जानेंगे कि इनके आखिरी मैच किसके खिलाफ हैं। आखिरी मैच में न्यूजीलैंड, पाकिस्तान और अफगानिस्तान में किसकी संभावना बेहतर है और नेट रन रेट के लिहाज के किसकी स्थिति बेहतर है।

पॉइंट्स टेबल में अभी न्यूजीलैंड चौथे, पाकिस्तान पांचवें और अफगानिस्तान छठे स्थान पर है। इनमें से कोई एक टीम चौथे नंबर पर फिनिश कर सकती है। नेट रन रेट के मामले में न्यूजीलैंड की स्थिति सबसे अच्छी है। फिर पाकिस्तान और अफगानिस्तान का नंबर आता है।
न्यूजीलैंड का आखिरी मैच 9 नवंबर को श्रीलंका से है। अफगानिस्तान का आखिरी मैच 10 नवंबर को साउथ अफ्रीका से है। वहीं, पाकिस्तान को अपने आखिरी लीग मैच में 11 नवंबर को इंग्लैंड का सामना करना है। प्रतिद्वंद्वियों के लिहाज से देखें तो न्यूजीलैंड का आखिरी मैच सबसे आसान नजर आता है। इंग्लैंड भले ही टेबल में आखिरी नंबर पर है, लेकिन वह पाकिस्तान को कड़ी चुनौती देने में सक्षम है। अफगानिस्तान का आखिरी लीग मैच सबसे टफ है, क्योंकि साउथ अफ्रीका की टीम भारत के बाद सबसे कंसिस्टेंट रही है।
नेट रन रेट का एडवांटेज न्यूजीलैंड के लिए सबसे बड़ी राहत की बात है। अगर न्यूजीलैंड और पाकिस्तान दोनों अपना आखिरी लीग मैच जीत जाते हैं तो रन रेट के बेसिस पर ही तय होगा कि इनमें से कौन सी टीम आगे रहेगी।
इसे एक उदाहरण से समझते हैं। अगर न्यूजीलैंड की टीम श्रीलंका को 1 रन से हराती है तो पाकिस्तान को अपना नेट रन रेट कीवी टीम से बेहतर करने के लिए इंग्लैंड पर करीब 130 रन से जीत हासिल करनी होगी।
पाकिस्तान का क्वालिफिकेशन असंभव नहीं
पाकिस्तान के इस वक्त 8 मैचों में 4 जीत और 4 हार से 8 पॉइंट्स हैं। टीम को क्वालिफाई करने के लिए आखिरी मैच में इंग्लैंड के खिलाफ जीत चाहिए। न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान अपना-अपना आखिरी मैच हार जाएं तो पाक क्वालिफाई कर जाएगा, क्योंकि न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान 8-8 पॉइंट्स के साथ बाहर हो जाएंगी और पाकिस्तान 10 पॉइंट्स लेकर क्वालिफाई कर जाएगा।