दैनिक उजाला, स्पोर्ट्स डेस्क : टी20 वर्ल्ड कप चैंपियन टीम इंडिया आखिरकार लंबे इंतजार के बाद स्वदेश लौट आई है। आज गुरुवार सुबह जैसे ही दिल्ली के इंदिरा गांधी इटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरी तो वहां पहले से ही मौजूद फैंस ने जोरदार स्वागत किया। वहीं, कप्तान रोहित शर्मा ने भी फैंस को निराश नहीं करते हुए उन्हें वर्ल्ड कप ट्रॉफी के दीदार कराए। इसके बाद टीम इंडिया एयरपोर्ट से सीधे होटल पहुंची। जहां पहले से ढोल बाजों का इंतजाम किया था। ऐसे में भारतीय टीम अपने आपको कैसे रोक पाती। सबसे पहले रोहित शर्मा ने कुछ डांस स्टेप्स किए तो सूर्यकुमार यादव ने भांगड़ा करके रंग ही जमा दिया।
सूर्यकुमार यादव के साथ हार्दिक पांड्या और यशस्वी जायसवाल भी भांगड़ा करते नजर आए। वहीं, भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाजी वर्ल्ड कप की ट्रॉफी के साथ डांस करते नजर आए। भारतीय टीम के खिलाडि़यों के डांस का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।