• भारतीय टेस्‍ट टीम की कमान संभालते ही शुभमन गिल शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं, इंग्‍लैंड के खिलाफ लीड्स टेस्‍ट में शतक के बाद उनके बल्‍ले से एजबेस्‍टन टेस्‍ट की पहली पारी में भी शतक आया है

दैनिक उजाला, स्पोर्ट्स डेस्क : इंग्‍लैंड के खिलाफ टेस्‍ट सीरीज में कप्‍तान शुभमन गिल शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं। लीड्स टेस्‍ट में जहां उनके बल्‍ले से शतक आया था तो वहीं गिल ने एजबेस्‍टन टेस्‍ट में भी शतक जड़ा है। ये क्रिकेट के सभी फॉर्मेट में उनका 16वां शतक है। उनके शतक की बदौलत ही भारतीय टीम का स्‍कोर पांच विकेट के नुकसान पर 310 रन है। इस शतक के साथ ही उन्‍होंने कई रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज किए हैं, अगर वह इस सीरीज में कुछ और शतक लगाने में सफल रहे तो युवराज सिंह जैसे कई दिग्‍गजों के सभी फॉर्मेट में सबसे ज्‍यादा शतकों के रिकॉर्ड को तोड़ देंगे। आइये आपको बताते हैं कि कौन कौन से दिग्‍गजों के रिकॉर्ड पर गिल की नजर होगी। 

धोनी और रहाणे का पछाड़ा

शुभमन गिल के नाम अब क्रिकेट के सभी फॉर्मेट में 16 शतक हैं, जिनमें से 7 टेस्ट, 8 वनडे और एक टी20 में आया है। बर्मिंघम में अपने शतक के साथ भारतीय टेस्ट कप्तान ने सभी प्रारूपों में भारत के लिए सबसे ज़्यादा शतक लगाने वालों की सूची में पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी और अजिंक्य रहाणे को पीछे छोड़ दिया है। इन दोनों कप्तानों के नाम 16 शतक हैं।

एक्टिव प्‍लेयर्स की सूची में दूसरे पायदान पर शुभमन गिल

बता दें कि भारत के लिए सभी फॉर्मेट में सबसे ज्‍यादा शतक लगाने वाले भारतीयों की सूची में शुभमन गिल 16वें पायदान पर हैं। वहीं, इस लिस्‍ट में टॉप पर भारत के महान खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर हैं, जिनके नाम 100 शतक हैं। वहीं, एक्टिव प्‍लेयर्स की सूची में भारतीय कप्तान दूसरे पायदान पर हैं। उनसे ऊपर 17 शतक के साथ केएल राहुल हैं। गिल को युवराज सिंह की बराबरी के लिए एक शतक और केएल राहुल की बराबरी करने के लिए दो शतक की जरूरत है।

सभी फॉर्मेट में भारत के लिए सर्वाधिक शतक

क्रमखिलाड़ीमैचशतक
1सचिन तेंदुलकर664100
2विराट कोहली55082
3रोहित शर्मा49949
4राहुल द्रविड़50448
5वीरेंद्र सहवाग36338
6सौरव गांगुली42138
7सुनील गावस्‍कर23335
8मोहम्‍मद अजहरूद्दीन43329
9शिखर धवन26924
10वीवीएस लक्ष्‍मण22023
11गौतम गंभीर24220
12चेतेश्‍वर पुजारा10819
13केएल राहुल217*18
14दिलीप वेंगसरकर24518
15युवराज सिंह39917
16शुभमन गिल110*16

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *