दैनिक उजाला, स्पोर्ट्स डेस्क : वर्ल्ड कप 2023 का उद्घघाटन मुकबला कल 5 अक्टूबर को इंग्‍लैंड और न्‍यूजीलैंड के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। जबकि टीम इंडिया 8 अक्टूबर को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने वर्ल्‍ड कप अभियान की शुरुआत करने उतरेगी। टीम इंडिया वॉर्म-अप मैच के लिए तिरुवनंतपुरम में थी। जहां से वह चेन्नई के लिए रवाना हो चुकी है। वहीं कप्तान रोहित शर्मा अहमदाबाद पहुंच गए हैं। उन्‍हें वर्ल्ड कप 2023 का आगाज होने से पहले आज सभी टीमों के कप्‍तानों के साथ मुलाकात करनी है।

वर्ल्‍ड कप से पहले, दरअसल उसमें हिस्‍सा लेने वाली टीमों के सभी कप्तानों के बीच बातचीत के साथ फोटोशूट होता है। इसी वजह से कप्‍तान रोहित शर्मा तिरुवनंतपुरम से अहमदाबाद पहुंचे हैं। जबकि बाकी टीम चेन्नई के लिए रवाना हुई है। 2019 के विश्‍व कप की बात की जाए तो केन विलियमसन ही ऐसे एकमात्र कप्‍तान हैं, जो इस वर्ल्ड कप में भी कप्तानी करते नजर आएंगे।

टीम इंडियाके कप्‍तान रोहित शर्मा ने इंस्टाग्राम पर अहमदाबाद पहुंचने की अपनी सेल्फी पोस्‍ट की है। वह अहमदाबाद में वर्ल्‍ड कप ओपनिंग इवेंट में हिस्सा लेने के बाद चेन्नई के लिए रवाना होंगे। इससे पहले भारत के स्‍टार बल्‍लेबाज विराट कोहली तिरुवनंतपुरम पहुंचकर टीम इंडिया से जुड़े और साथ में चेन्नई के लिए रवाना हो गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

banner