दैनिक उजाला, स्पोर्ट्स डेस्क : भारत में खेले जाने वाले आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 आगाज होने में अब एक सप्ताह का समय शेष है। पाकिस्तान समेत अन्य टीमों का भारत में आना शुरू हो गया है। इस बीच अफगानिस्तान के एक 24 वर्षीय युवा खिलाड़ी ने वर्ल्ड कप के बाद वनडे क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है। ये खिलाड़ी कोई और नहीं, बल्कि विराट कोहली का सबसे बड़ा दुश्मन नवीन उल हक है। इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के एक मैच के दौरान दोनों के बीच इशारेबाजी के बाद गर्मागरम बहस हुई थी। उसके बाद से दोनों के बीच सोशल मीडिया पर अक्सर बयानबाजी होती रहती है।
दरअसल, विश्व कप के लिए अफगानिस्तान की वनडे टीम में शामिल नवीन उल हक ने सोशल मीडिया के माध्यम से बड़ी घोषणा कर डाली है। उन्होंने ऐलान किया है कि वह भारत में खेले जाने वाले वनडे वर्ल्ड कप के बाद पचास ओवर के फॉर्मेट से संन्यास ले लेंगे। ज्ञात हो कि हाल ही में नवीन ने अफगानिस्तान की विश्व कप टीम में इस फॉर्मेट में दो साल बाद वापसी की थी।
नवीन उल हक के क्रिकेट करियर की बात करें तो उन्होंने बतौर तेज गेंदबाज अभी तक अफगानिस्तान के लिए सिर्फ सात वनडे मैच खेले हैं। हालांकि 2016 में ही उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया था। वह अफगानी टी20 टीम का महत्वपूर्ण हिस्सा हैं। विश्व कप में नवीन के साथ अफगानिस्तान के पास फजलहक फारूकी, अब्दुल रहमान और उमरजई के रूप में मजबूत तेज आक्रमण है।
बता दें कि इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के एक मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और लखनऊ सुपर जायंट्स के तेज गेंदबाज नवीन उल हक के बीच भिड़ंत हो गई थी। जिसके बाद लखनऊ टीम के मेंटर गौतम गंभीर भी नवीन का बचाव करते हुए इस लड़ाई में कूद पड़े थे। उसके बाद से आज तक विराट और नवीन के बीच अक्सर सोशल मीडिया पर कोल्ड वार देखने को मिलती रहती है।