भोपाल : सर्दी और न्यू ईयर की छुट्टियां शुरू होते ही लोग घूमने निकल पड़े हैं। ऐसे में वन विहार भी पर्यटकों से गुलजार हो उठा है. यहां रोज हजारों टूरिस्ट आ रहे हैं. खास बात यह है कि अभी अपनी ठंड दूर करने और धूप सेंकने के लिए लॉयन, टाइगर जैसे खतरनाक जानवर अपने बाड़ों से बाहर निकल रहे हैं. घडिय़ाल भी पानी से बाहर आ रहे हैं जिससे पर्यटकों में रोमांच बढ़ रहा है.
वन विहार में दो दिन में करीब 14 हजार पर्यटक पहुंचे हैं। ये संख्या बीते तीन सालों में क्रिसमस और न्यू ईयर पर सबसे अधिक है। अधिकारियों के मुताबिक न्यू ईयर तक लगभग एक लाख से ज्यादा पर्यटकों के पहुंचने की उम्मीद है। वन विहार प्रबंधन ने भी इसके लिए तैयारियां कर ली हैं। पहले से अधिक स्टाफ ड्यूटी पर तैनात किया जा रहा है।
वन विहार में अभी 6 घडिय़ाल और 11 मगरमच्छ हैं। पानी के अंदर रहने वाले जीव भी गुनगुनी धूप सेंकते के लिए बाहर निकल रहे हैं। ऐसे में पर्यटक भी इन स्थानों पर ज्यादा समय बिता रहे हैं। 2022 फरवरी की गणना के मुताबिक कलियासोत डेम में भी अभी 22 मगरमच्छ और तीन घडिय़ाल हैं। हालांकि , एक्सपर्ट्स के मुताबिक अब इनकी संख्या दोगुनी होने का अनुमान है।
जानवरों की दिनचर्या में बदलाव, बाड़े से आ रहे बाहर
तापमान में गिरावट के कारण इंसानों के साथ वन विहार के जानवरों की दिनचर्या में भी बदलाव हो रहा है। अब वे दोपहर में बाडे की बजाय ज्यादातर समय धूप में बाहर बिता रहे हैं वहीं शाम ढलने के साथ ही ठंड के कारण जल्दी अंदर जा रहे हैं। ऐसे में घूमने आने वाले लोगों को उनके आसानी से दर्शन हो जाते हैं। बाघ, भालू, शेर, हिरण, चीतल, तेंदुए धूप में सुस्ताते हुए मिल रहे हैं और पर्यटकों का रोमांच बढ़ रहा है।