नई दिल्ली : आज भारतीय फिल्म आरआरआर के गीत नाटू-नाटू ने ऑस्कर अवार्ड जीत कर पूरे देशवासियों को बड़ी खुशी दी। इस बीच दिल्ली के विधायक और मंत्रियों को आज एक बड़ी खुशखबरी मिली। इस खुशखबरी के बाद दिल्ली के विधायक-मंत्रियों के लिए आज का दिन नाटू-नाटू वाला हो गया है। दरअसल दिल्ली के विधायक और मंत्रियों की अब चांदी-चांदी ही है। दिल्ली के विधायक और मंत्रियों की सैलरी में भारी-भरकम बढ़ोतरी की गई है। विधायक की सैलरी में 66 प्रतिशत तो मंत्री और मुख्यमंत्री के वेतन में 130 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई है। इस बढ़ोतरी के बाद अब दिल्ली के सभी 70 विधायकों की सैलरी 54 हजार रुपए से बढ़कर 90 हजार रुपए हो गई है। जबकि दिल्ली के मंत्री और मुख्यमंत्रियों की सैलरी 72 हजार रुपए से बढ़ाकर 1 लाख 70 हजार रुपए प्रतिमाह कर दी गई है।

वेतन बढ़ोतरी से संबंधित अधिसूचना विभाग की ओर से जारी कर दी गई है। अधिसूचना के अनुसार मासिक वेतन, निर्वाचन क्षेत्र भत्ता, वाहन भत्ता, सचिवीय भत्ता सहित अन्य सभी मदों में बढ़ोतरी की गई है। कुल मिलाकर अब विधायकों को प्रतिमाह 90 हजार तो मंत्री और मुख्यमंत्री की प्रतिमाह एक लाख 70 हजार रुपए मिलेंगे।

धिसूचना के अनुसार अभी एक विधायक को 12,000 रुपए मासिक वेतन मिलता है, जो वेतन वृद्धि के बाद अब बढ़कर 30,000 रुपए हो गया है। वहीं अभी विधायकों को प्रतिमाह 18,000 रुपए निर्वाचन क्षेत्र भत्ता मिलता था, जो अब बढ़ाकर 25,000 रुपए हो गया है। साथ ही वाहन भत्ता 6,000 रुपए से बढ़ाकर 10,000 रुपए कर दिया गया है। बात यदि सचिवीय भत्ता की करें तो इसे 10,000 रुपए से बढ़ाकर 15,000 रुपए कर दिया गया है। कुल मिलाकर अब विधायकों को 54,000 रुपए की जगह 90,000 रुपए मिलेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *