नई दिल्ली : कर्नाटक में विधानसभा का चुनाव इसी साल होना है। चुनाव के लिए सभी पार्टियां अपनी-अपनी तैयारी में जुटी है। सत्तारूढ़ भाजपा फिर से सरकार बनाने के लिए खूब मेहनत कर रही है। मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस भी पूरा दम लगाए है। चुनाव की तारीखों के ऐलान से पहले कर्नाटक में भाजपा के वरिष्ठ नेताओं के साथ-साथ फायरब्रांड नेताओं के दौरे जारी है। इसी कड़ी में भाजपा के फायरब्रांड नेता और असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिश्वा सरमा सोमवार को कर्नाटक के दौरे पर पहुंचे। जहां उन्होंने विजय संकल्प रैली को संबोधित करते हुए बाबरी मस्जिद, राम जन्मभूमि के साथ-साथ पीएम मोदी और राहुल गांधी पर भी बहुत कुछ कहा। कर्नाटक के कनकगिरि में हिमंता बिश्वा सरमा ने कहा, हमें अब बाबरी मस्जिद नहीं चाहिए। हमें राम जन्मभूमि चाहिए। हमें भाजपा को सत्ता में लाना है। इसके साथ-साथ उन्होंने राहुल गांधी पर भी जमकर निशाना साधा।

भाजपा नेता ने लंदन में दिए बयान को लेकर राहुल गांधी पर भी निशाना साधते हुए कहा कि जब तक मोदी जी हैं, राहुल गांधी कभी पीएम नहीं बन पाएंगे। राहुल गांधी पर भारत को बदनाम करने का आरोप लगाते हुए असम सीएम ने कहा, राहुल गांधी ने लंदन में भारत को बदनाम करने की कोशिश की, लेकिन मैं उनसे चाहता हूं कि “जब तक मोदी जी हैं, आप कभी पीएम नहीं बन पाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *