देवरिया : उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले की रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव फतेहपुर में 2 अक्टूबर को भीषण नरसंहार हुआ था। इसमें एक पक्ष से एक और दूसरे पक्ष से परिवार के पांच लोगों की नृशंस हत्या कर दी गई थी। इस हत्याकांड में बचे इकलौते चश्मदीद 8 साल के मासूम अनमोल पुत्र सत्यप्रकाश दुबे को गंभीर हालत में गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था। जहां कड़ी सुरक्षा के बीच डॉक्टरों की टीम बच्चे का इलाज कर रही है। डॉक्टरों का कहना है कि बच्चे की सेहत में अब सुधार हो रहा है।
देवरिया नरसंहार में मारे गए सत्यप्रकाश दुबे के सबसे छोटे बेटे अनमोल के इलाज के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ के आदेश पर डॉक्टरों की टीम तैनात की गई थी। डॉक्टरों के अनुसार पहले दिन अनमोल के सीने, कमर, पेट के साथ दोनों पैरों का एक्स-रे कराया गया था। इस दौरान अनमोल के शरीर के ऊपरी हिस्से में ज्यादा चोट पाई गई थी। बीते शुक्रवार को अनमोल का दोबारा सीटी स्कैन कराया गया।
इसमें हालात बेहतर होते नजर आ रहे हैं। डॉक्टरों ने अनमोल को चाय और बिस्किट देना शुरू कर दिया है। इसके साथ अब फलों की मात्रा बढ़ाई जाने की बात कही जा रही है। डॉक्टरों का कहना है कि अनमोल का अल्ट्रासाउंड भी समय-समय पर किया जा रहा है। इसमें देखा जा रहा है कि जो खाने को दिया जा रहा है, वह पूरी तरह पच रहा है कि नहीं? डॉक्टरों का कहना है कि अनमोल के खाने पीने की पूरी व्यवस्था मेडिकल कॉलेज प्रशासन की ओर से की जा रही है।