- पिछले तीन दिन से किसानों को सिंचाई के लिए नहीं मिल रही बिजली
- बलदेव कस्बा सहित करीब 60 से अधिक गांवों में बिजली संकट गहराया
दैनिक उजाला, बलदेव/मथुरा : भीषण गर्मी में बलदेव की विद्युत अव्यवस्था से लोगों में भारी उबाल है। विद्युत उपभोक्ताओं ने कईयों बार विद्युत अव्यवस्था की शिकायत उच्चाधिकारियों से की, लेकिन एसडीओ और जेई की भारी लापरवाही के चलते कस्बा सहित बलदेव के 60 के अधिक गांवों में विद्युत संकट गहरा गया है, जिस कारण लोगों की रात की नींद उड़ी हुई है। किसानों को सिंचाई के लिए बिजली समय से नहीं मिल पा रही है।
विद्युत अव्यवस्थाएं ऐसी हैं कि आये दिन खंभों पर फॉल्ट होते रहते हैं। खंभों पर लगे पावर बॉक्स शोपीस हैं। आये दिन कहीं न कहीं फॉल्ट होते हुए देखे जा सकते हैं। किसी उपभोक्ता की बिजली अगर खंभे से खराब हो भी जाय तो कोई सुनवाई नहीं है। जगह-जगह फॉल्ट होने का मुख्य कारण है कि एसडीओ और जेई के द्वारा बलदेव में कहीं अव्यवस्थाओं पर नजर न डालना, उपभोक्ताओं की शिकायतों पर संज्ञान न लेना, शिकायतकर्ताओं के फोन अटेंड न करना, लिखित में बिजली घर पर उपभोक्ता अगर शिकायत देता तो उसके करीब 5 से 7 घंटे अथवा 24 घंटे बाद बिजली खंभे से सही करना। जगह-जगह अधिकतर फॉल्ट होने के कारण ही मनमर्जी विद्युत का संचालन किया जा रहा है। न कोई आने का समय और न कोई जाने का समय।
अधिकारियों भारी लापरवाही से त्रस्त उपभोक्ताओं ने शनिवार को बिजलीघर का घेराव कर अधिकारियों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। जमकर नारेबाजी की। भीषण गर्मी में उपभोक्ता भी बिजलीघर पर पसीना-पसीना हो गए। एसडीओ और जेई फिर भी न पसीजे। आखिर में उपभोक्ताओं ने बिजलीघर का ताला जड़ दिया और घेराव कर बैठ गए।
इसी दौरान पहुंचे किसानों ने भी अधिकारियों को जमकर खरी-खोटी सुनाई। किसानों ने एक स्वर में कहा कि पिछले तीन दिन से विद्युत आपूर्ति नहीं हो रही है। जिस कारण खेतों की सिंचाई भी नहीं हो पा रही है।
इन गांवों से पहुंचे उपभोक्ता/किसान
बलदेव बिजलीघर पर शनिवार को हथौडा, छौली, अमीरपुर, नरहौली, अवैरनी, पचावर, नगला उदय सिंह, नगला राय सिंह, खडैरा, बलरामपुर आदि गांवों के किसान/उपभोक्ताओं ने पहुंचकर जमकर नारेबाजी की।