- यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं की कंपार्टमेंट और इंप्रूवमेंट परीक्षा की तिथि में संशोधन किया गया है
दैनिक उजाला, एजुकेशन डेस्क : यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं की कंपार्टमेंट और इंप्रूवमेंट परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के लिए एक बेहद जरूरी खबर है। यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं की कंपार्टमेंट और इंप्रूवमेंट परीक्षा की तिथियों में बदलाव किया गया है। इस संबंध में आधिकारिक वेबसाइट पर एक ऑफिशियल नोटिस भी जारी किया गया है।
जारी किए गए नोटिस से मिली जानकारी के अनुसार, यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं की कंपार्टमेंट और इंप्रूवमेंट परीक्षा को अब 26 जुलाई 2025 को आयोजित की जाएगी। बता दें कि पहले इस परीक्षा का आयोजन 19 जुलाई के लिए निर्धारित किया गया था। अब सवाल आता है कि परीक्षा की टाइमिंग क्या होगी, इस सवाल के जवाब को आप निम्नवत बिंदुओं के माध्यम से समझ सकते हैं।
- हाईस्कूल इंप्रूवमेंट/कंपार्टमेंट परीक्षा का आयोजन 26 जुलाई 2025 को पहली शिफ्ट में सुबह 8.30 से 11.45 बजे तक किया जाएगा।
- इंटरमीडिएट इंप्रूवमेंट/कंपार्टमेंट परीक्षा का आयोजन 26 जुलाई 2025 को दूसरी शिफ्ट में दोपहर 2 से 5.15 बजे तक किया जाएगा।
आधिकारिक नोटिस
नोटिस में कहा गया है, “दिनांक 23 जुलाई 2025 को श्रावण शिवरात्रि पर्व पर जलाभिषेक तक कांवड़ यात्रा के दौरान संभावित श्रद्धालुओं की अत्यधिक भीड़ एवं यातायात प्रबन्धों के दृष्टिगत कतिपय जनपदों से वर्ष 2025 की हाईस्कूल इम्प्रूवमेन्ट / कम्पार्टमेन्ट तथा इण्टरमीडिएट कम्पार्टमेन्ट परीक्षा अग्रेतर तिथि में सम्पन्न कराए जाने का अनुरोध किया गया है।”
“उक्त परिस्थिति एवं परीक्षार्थियों की परीक्षाएं छूटने की सम्भावना होने के दृष्टिगत परिषद की विज्ञप्ति संख्या मा०शि०प०/ सिस्टम सेल/280 दिनांक 29.06.2025 द्वारा वर्ष 2025 की हाईस्कूल इम्प्रूवमेन्ट / कम्पार्टमेन्ट तथा इण्टरमीडिएट कम्पार्टमेन्ट परीक्षा की निर्धारित तिथि 19 जुलाई 2025 (दिन शनिवार) को संशोधित करते हुए दिनांक 26 जुलाई 2025 (शनिवार) को परीक्षा का आयोजन निर्धारित किया जाता है।”
गाइडलाइंस
- परीक्षा केन्द्र पर परीक्षार्थी / केन्द्र व्यवस्थापक/अध्यापकों एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों के अलावा बाहर के व्यक्तियों का प्रवेश पूरी तरह से वर्जित रहेगा।
- केन्द्र व्यवस्थापक ऐसी व्यवस्था सुनिश्चित करायेंगे, जिससे कि परीक्षा केन्द्र के प्रवेश द्वार पर परीक्षार्थियों की अनावश्यक भीड़ एकत्रित न होने पाये। इसी प्रकार परीक्षा समाप्ति के बाद भी ऐसी व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाए।
- परीक्षा हॉल के अंदर परीक्षार्थियों को मोबाइल, स्मार्ट वॉच अथवा किसी भी प्रकार के अन्य इलेक्ट्रानिक उपकरण ले जाना पूरी तरह से वर्जित रहेगा।
- परीक्षा के दौरान कक्षों में वाइस रिकार्डर युक्त CCTV कैमरे एवं राउटर आदि पूर्णतया क्रियाशील रहेंगे।