आगरा : पुलिस का दावा है कि सत्संगियों के पास से मिले डंडे के आगे लोहे की कीलें लगी थीं। जिसे पड़ा उसकी खाल उधड़ गई। उस डंडे से पुलिस वालों पर भी हमला किया गया। डंडा सोशल मी‌डिया पर भी वायरल हो रहा है। राधा स्वामी सत्संग सभा के अध्यक्ष, दो उपाध्यक्ष को भूूमाफिया घोषित करने की तैयारी चल रही थी। शनिवार को अवैध कब्जा हटाने के बाद राजस्व टीम ने पहले 10 लोगों पर FIR दर्ज कराया था। रविवार सुबह दो नाम और बढ़ गए। अब प्रशासन इन्हें भूमाफिया घो‌षित करने की तैयारी में जुटा है।

राधा स्वामी सत्संग सभा के अध्यक्ष गुरुप्रसाद सूद, उपाध्यक्ष प्रेम प्रकाश श्रीवास्तव और अनूप श्रीवास्तव को आरोपी बनाया गया था। इनके ऊपर सरकारी जमीन कब्जा करने और आम रास्तों पर गेट लगाने के आरोप हैं। इन्हें नोटिस जारी कर दिए थे। शनिवार के राजस्व टीम ने पुलिस बल के साथ गेटों को गिरा दिया। इसके बाद सत्संगियों ने सरकारी काम में बाधा डालते हुए गेट को फिर से लगा दिया। इसके बाद नामजद मुकदमा दर्ज कराया गया। जिसमें अनूप श्रीवास्तव और आरबी यादव का नाम और बढ़ा दिया गया। मुकदमें में सत्संगियों की प्रवृत्ति भूमाफिया वाली बताई गई है।

घटना के बाद प्रशासन के पास इन सभी को भूमाफिया घोषित करने के लिए पर्याप्त सुबूत हो गए हैं। प्रशासन ने पूरी तैयारी भी कर रखी है। 26 सितंबर को जिला स्तरीय एंटी भूमाफिया टास्क फोर्स की बैठक भी बुलाई गई है। इसी बैठक में इन सभी लोगों को भूमाफिया घोषित करने पर मुहर लगने की संभावना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *