नई दिल्ली : बेटी का आपत्तिजनक वीडियो वायरल करने से रोकने पर एक बीएसएफ जवान की पीट-पीटकर हत्या कर दी। दिल दहला देने वाला यह मामला गुजरात के नडियाद से सामने आया है। लिचिंग का शिकार हुए बीएसएफ जवान की पहचान मेलजिभाई वाघेला के रूप में हुई है। वाघेला बीएसएफ 56 मेहसाणा में तैनात थे। मिली जानकारी के अनुसार कुछ दिनों पहले नडियाद तहसील के वनीपुरा गांव निवासी शैलेश उर्फ सुनील जादव ने बीएसएफ जवान मेलजिभाई वाघेला की बेटी का कोई आपत्तिजनक वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया था।
इस बात की शिकायत करने बीएसएफ जवान अपने बेटे और अन्य परिजनों के साथ शैलेश जादव के घर पहुंचे थे। जहां आरोपी शैलेश तो नहीं मिला लेकिन उसके परिजनों ने बेटे को बमनाम करने का आरोप लगाते हुए बीएसएफ जवान और उनके परिजनों पर लाठी-डंडों से हमला किया। हमलावरों ने जवान को इतना मारा कि उनकी मौत हो गई। जवान की मौत के बाद मामला पुलिस के पास पहुंचा। पुलिस ने शिकायत मिलने पर सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
जवान की हत्या मामले में सात आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने बताया कि बीएसएफ हत्या की आरोप में सात लोगों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। जांच अधिकारी आईएस चंपावत और उनकी टीम ने रविवार शाम को ही सभी सातों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था। उन्हें सोमवार को अदालत में पेश किया गया और न्यायिक हिरासत में भेज