स्पोर्ट्स डेस्क : भारत ने आईसीसी वनडे रैंकिंग में न्यूजीलैंड की बादशाहत को खत्म कर दिया है। रायपुर में खेले गए दूसरे मुकाबले में न्यूजीलैंड को 108 रनों पर ढेर कर टीम इंडिया ने 8 विकेट से बड़ी जीत दर्ज की। इस जीत के साथ ही भारत आईसीसी वनडे रैकिंग में बड़ी उछाल के साथ नंबर-1 के ताज से महज एक कदम दूर है। भारतीय टीम अगर इंदौर में खेले जाने वाले सीरीज के आखिरी वनडे मुकाबले में न्यूजीलैंड को हरा देता है तो वह नंबर 1 का ताज हासिल कर लेगा। बता दें कि दूसरे मैच से पहले भारतीय टीम चौथे स्थान पर थी और इस जीत के साथ तीसरे स्थान पर पहुंच गई है।
आईसीसी की वनडे रैंकिंग की बात करें तो रायपुर में खेले गए मैच से न्यूजीलैंड 115 रेटिंग के साथ नंबर एक पर काबिज थी और भारत 111 अंक के साथ चौथे पायदान पर था। रायपुर में बड़ी जीत हासिल कर भारतीय टीम आईसीसी वनडे रैंकिग में 113 रेटिंग के साथ तीसरे स्थान पर पहुंच गया है। वहीं न्यूजीलैंड दूसरे स्थान पर आ गया है। जबकि इंग्लैंड 113 रेटिंग के साथ नंबर-1 बन गया है तो ऑस्ट्रेलिया 112 रेटिंग के साथ चौथे पायदान पर खिसक गया है।
भारत को करना होगा क्लीन स्वीप
बता दें कि अब भारत और न्यूजीलैंड का तीसरा वनडे मुकाबला इंदौर के होलकर क्रिकेट स्टेडियम में 24 जनवरी को खेला जाएगा। अगर भारत तीसरा वनडे जीतकर क्लीन स्वीप करने में कामयाब हो जाता है तो आईसीसी वनडे रैकिंग में नंबर-1 का ताज हासिल कर लेगा।