दैनिक उजाला, ग्रेटर नोएडा : जीएलए विश्वविद्यालय के सीएफओ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विवेक अग्रवाल ने ग्रेटर नोएडा की ‘इग्नाइटयू संस्था का शुभारंभ किया।

शुभारंभ के दौरान जीएलए के सीएफओ ने कहा कि वीओ-एआई तकनीक, आटोमेशन और नई नई तकनीकों की भागमभाग के बीच निम्न, मध्यम और उच्च वर्ग के छात्र छात्राओं की प्रतिभा को निखार कर उन्हें रोजगारपरक और आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से इग्नाइटयू संस्था खोली गई है। मुख्य अतिथि ने कहा कि आज के समय में इग्नाइटयू जैसे वेंचर की हर संस्थान को जरूरत है, जो छात्र छात्राओं को केवल शिक्षित ही नहीं, उन्हें इंडस्ट्री के लिए तैयार कर प्रशिक्षण ढांचे को बेहतर बनाया जा सके। छात्र छात्राओं को नौकरी के लिए तैयार किया जा सके। विश्वास के साथ कहा जा सकता है कि यह संगठन छात्रों को पारंपरिक शिक्षा से आगे बढ़ने का मौका देगा।

ग्रेटर नोएडा में आयोजित इस कार्यक्रम में शिक्षा और व्यवसाय क्षेत्र से जुड़े लोगों के साथ साथ विभिन्न इकाइयों के उद्यमियों ने भी शिरकत की।
संस्था के मिशन और विज़न के बारे में संस्था के सीएफओ देवेन्द्र अग्रवाल ने कहा कि उनका उद्देश्य है कि छात्रों को लाइव लर्निंग, रियल टाइम स्क्लि डेवलपमेंट, रिसर्च ऑरिएंटेशन और प्लेसमेंट प्रीपेयरनेस जैसी प्रक्रियाओं से जोड़ा जाए। इस दिशा में संस्था वर्टिकल के अंतर्गत तकनीकी और गैर-तकनीकी ट्रेनिंग, कैंपस एलुमनाई रिलेशन, रिसर्च एंड डेवलपमेंट सपोर्ट और पेटेंट फाइलिंग जैसे अनेक पहलुओं पर कार्य किया जाएगा।

इस पहल की शुरुआत दिल्ली-एनसीआर से की गयी है, लेकिन लक्ष्य इससे भी कहीं बड़ा है। आने वाले समय में हम अन्य राज्यों में भी अपने वर्टिकल्स का विस्तार करेंगे।

इस अवसर पर कई प्रतिष्ठित अतिथियों के साथ साथ सत्यवती शर्मा, विक्रम सागर, अंकुर गर्ग, आशुतोष तिवारी, अंकित अरोड़ा, शैली, अजय बाबू, राधारमण देवनाथ, अनुज अग्रवाल, विशाल भारद्वाज, मोहित पांडेय, गीतू अग्रवाल, मेघा शर्मा के साथ साथ कॉलेज ओशन के संस्थापक आशीष शर्मा, प्लेसमेंट एन्ड ट्रेनिंग के अमित, ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूशन के सुंदर दीप, रक्षा मंत्रालय से जुड़े शर नितेश के अलावा अनेक इंडस्ट्री विशेषज्ञ भी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *