दैनिक उजाला, स्पोर्ट्स डेस्क : भारतीय टीम ने कोच राहुल द्रविड़ के साथ आज बुधवार सुबह बेंगलुरु हवाई अड्डे से साउथ अफ्रीका के लिए उड़ान भर चुकी है, लेकिन दीपक चाहर पिता की तबीयत खराब होने के चलते टीम के साथ नहीं गए हैं। बताया जा रहा है कि ब्रेन स्ट्रोक के बाद धीरे-धीरे दीपक चाहर के पिता की तबीयत में सुधार हो रहा है। दीपक चाहर पिता की सेवा में जी-जान से जुटे हुए हैं। वह पहले ही कह भी चुके हैं कि जब तक पिता पूरी तरह से ठीक नहीं हो जाते, वह कहीं नहीं जाएंगे। ऐसे में माना जा रहा है कि दीपक चाहर 10 दिसंबर से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली जाने वाली टी20 सीरीज से बाहर हो सकते हैं।
हेड कोच राहुल द्रविड़ के साथ भारतीय टीम साउथ अफ्रीका के लिए रवाना हो गई है। टीम इंडिया ने आज सुबह बेंगलुरु के एयरपोर्ट से साउथ अफ्रीका के लिए उड़ान भरी है। साउथ अफ्रीका के दौरे पर 3 मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला 10 दिसंबर को खेला जाएगा। इसके बाद 3 वनडे मैचों की सीरीज और अंत में 2 टेस्ट की सीरीज खेली जाएगी।
बता दें कि दीपक चाहर ने कल मंगलवार को ही पिता का हेल्थ अपडेट दिया था। उन्होंने कहा कि पापा की तबीयत में धीरे-धीरे सुधार हो रहा है। हालांकि जब तक वह पूरी तरह से ठीक नहीं होते मैं उन्हीं के पास रहते हुए सेवा करता रहूंगा। साउथ अफ्रीका के दौरे को लेकर दीपक ने कहा था कि पापा उनके लिए सबसे अहम हैं।
दीपक चाहर ने ये भी बताया था कि पापा की तबीयत के बारे में उन्होंने टीम इंडिया के सिलेक्टर और राहुल द्रविड़ सर को यथास्थिति की जानकारी दे दी है। मेरा साउथ अफ्रीका दौरा भी पिता की सेहत पर ही निर्भर करेगा। पिताजी की सेहत में सुधार होने पर ही आगे की रणनीति बनाऊंगा। यहां उनकी हालत में सुधार हो रहा है।
भारत की टी20 टीम: यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, रुतुराज गायकवाड़, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, श्रेयस अय्यर, इशान किशन (विकेटकीपर), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रवींद्र जड़ेजा (वीसी), वाशिंगटन सुंदर , रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, दीपक चाहर।
भारत की वनडे टीम: ऋतुराज गायकवाड़, साई सुदर्शन, तिलक वर्मा, रजत पाटीदार, रिंकू सिंह, श्रेयस लायर, केएल राहुल (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल , मुकेश कुमार, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, दीपक चाहर।
भारत की टेस्ट टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, श्रेयस लायर, रुतुराज गायकवाड़, ईशान किशन (विकेटकीपर), केएल राहुल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, मो. शमी, जसप्रीत बुमराह (वीसी), प्रसिद्ध कृष्णा।