जयपुर : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रविवार को दौसा के समीप धनावड़ रेस्ट एरिया में आकर देश के सबसे लंबे दिल्ली-मुम्बई ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे के लालसोट ( बड़ का पाड़ा)-दौसा-सोहना खण्ड का लोकार्पण करेंगे। दिल्ली से लालसोट तक की दूरी करीब 246 किमी आंकी गई है, जिसमें 228 किमी एक्सप्रेस वे की दूरी शामिल है।
इस दौरान पीएम जनसभा को संबोधित करेंगे। सभा में राज्यपाल कलराज मिश्र, केन्द्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी सहित हरियाणा के सीएम, सांसद व विधायक शामिल होंगे। इस एक्सप्रेस वे का दिल्ली-दौसा-लालसोट सेक्शन सबसे पहले तैयार हुआ है। इस पर 120 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से कारें दौड़ेंगी।
इस एक्सप्रेस वे पर आप जितने किमी चलेंगे उतना ही टोल देना होगा। 1386 किमी लंबाई वाला देश का सबसे लंबा ये एक्सप्रेस-वे दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान, मध्यप्रदेश, गुजरात व महाराष्ट्र से होकर गुजरेगा। इससे दिल्ली व मुंबई के बीच की दूरी करीब 180 किमी कम हो जाएगी। यात्रा समय भी 12 घंटे रह जाएगा।
इस एक्सप्रेस वे से दिल्ली-जयपुर का सफर डेढ़ घंटा कम होगा। नए रूट पर 120 रुपए टोल ज्यादा देना होगा। वर्तमान रूट पर छोटे वाहनों से 340 रुपए टोल वसूला जा रहा है। सोहना से जयपुर कार से आने वालों को भांडारेज इंटरचेंज से नीचे उतर कर भरतपुर-जयपुर हाइवे लेना होगा। सोहना से भांडारेज तक की दूरी करीब 180 किलोमीटर होगी। इस हिसाब से जयपुर आने वाले छोटे वाहनों को करीब 395 रुपए चुकाने होंगे।