दैनिक उजाला, धर्म डेस्क : आज से सावन का महीना शुरू हो रहा है। सावन में भगवान शिव 12 ज्योतिर्लिंग के दर्शन-पूजन की मान्यता है। शिव पुराण के मुताबिक सृष्टि के पहले देव शिव हैं, इसलिए उन्हें आदिदेव कहा जाता है।
शिव जब भी धरती पर प्रकट हुए, तो उनका रूप एक दिव्य ज्योति की तरह था। शिव के प्रकट होने वाले स्थानों पर ज्योति की तरह ही शिवलिंग की आकृतियां बनी। शिव के 12 ज्योतिर्लिंग हैं। सावन के महीने में इनकी खास पूजा-अर्चना की जाती है।
सावन के पहले सोमवार पर 12 ज्योतिर्लिंग से जुड़ी मान्यता, परंपरा और इतिहास के बारे में जानिए। साथ ही खबर के ऊपर लगी इमेज पर क्लिक करके सभी 12 ज्योतिर्लिंग के दर्शन कीजिए…