• धार जिले के आदिवासी इलाके में हथियारों की नोंक पर बदमाशों ने परिवार को बंधकर बनाकर जमकर लूटपाट की

धारः मध्य प्रदेश के धार जिले के कुक्षी में बदमाशों ने हथियार की नोंक पर एक परिवार को बंधक बनाया और जमकर लूटपाट की। बदमाशों ने मोहल्ले वालों पर पत्थर बरसाए। जानकारी के अनुसार, कुक्षी तहसील के बाग नगर में बीती रात अज्ञात 20 हथियारबद्ध बदमाशों ने बाग के महाकालपुरा में रमेश सिसोदिया के घर पूरे परिवार को हथियारों के बल पर बंधक बनाकर करीब एक घंटे तक जमकर लूटपाट की। 

पीड़ित ने बताया कि बदमाशों ने डेढ़ किलो चांदी, डेढ़ लाख नगद, सोने की दो चेन, कान की झुमकियां टॉप्स, चांदी के पायजब, कंदौरा, तीन बकरियां, एक नई एलईडी, एक मोबाइल और कागजात लूट लिया। पीड़ित परिवार के घर का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें घर के सारे सामान बिखरे नजर आ रहे हैं। इससे साफ नजर आ रहा है कि बदमाश मनमर्जी तरीके से लूटपाट को अंजाम दिए। 

दरवाजा तोड़कर घर में घुसे बदमाश

घटना के दौरान बदमाशों ने मोहल्ले वालों पर पत्थर बाजी कर उनको भी घर से बाहर निकलने नहीं दिया। फरियादी के घर के लकड़ी के मुख्य द्वार पर सबल से दरवाजा तोड़कर 10 बदमाश अंदर घुसे और लूटपाट को अंजाम दिया। फिलहाल पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 

पांच लोगों को आई गंभीर चोटें

जानकारी के अनुसार, लूट का विरोध करने पर बदमाशों ने कुछ लोगों की जमकर पिटाई भी कर दी। पांच लोगों को गंभीर चोटें आई हैं। पीड़ितों का एक वीडियो सामने आया है जिसमें देखा जा रहा है कि तीन पुरुष और दो महिलाओं के हाथों पर प्लास्टर लगे हुए हैं। एक शख्स खटिया पर भी बैठा हुआ जिसको काफी ज्यादा चोटें लगी हैं। फिलहाल वारदात को अंजाम देकर अपराधी फरार हो गए। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच चल रही है। जल्द ही आरोपियों को पकड़ा जाएगा।

डकैत इस सफेद पेटी में रखी डेढ़ किलो चांदी भी ले गए।

परिजन को हथियार दिखाकर धमकाया

घर में घुसे बदमाशों ने सबसे पहले रमेश को घेर लिया। उसे पीटने लगे। आवाज सुनकर अन्य परिजन आए तो डकैतों ने उन्हें हथियार दिखाकर धमकाया। रमेश की पत्नी चतुर बाई, मां भूरीबाई और बहू मीरा को गहने निकालने के लिए कहा।

डकैतों ने भूरी बाई की लोहे की पेटी में रखी डेढ़ किलो चांदी, नई एलईडी टीवी, परिजन के तीन मोबाइल ले लिए। फिर सबको एक कमरे में बंद कर दिया। भागते समय बकरियों को उठा ले गए। भूरी बाई, बेटे रमेश सिसोदिया, उसकी पत्नी चकरी बाई और बहू मीरा को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। भूरी बाई ने कहा-

QuoteImage

मेरे लड़के रमेश पर हथियार तानकर बदमाश खड़े हो गए, तो मैं भी बचाव में वहीं खड़ी रही और बदमाशों को कह दिया कि जो घर में है सब लूट ले जाओ।QuoteImage

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *