हिसार : अंतरराष्ट्रीय बॉक्सर स्वीटी बूरा (Saweety Boora) और भारतीय कबड्डी टीम के पूर्व कप्तान दीपक हुड्डा (Deepak Hooda) के बीच चल रहा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। हाल ही में स्वीटी बूरा ने एक नया वीडियो जारी कर अपने पति दीपक हुड्डा पर समलैंगिकता सहित कई गंभीर आरोप लगाए हैं, जिसने इस मामले को और हवा दे दी है। यह विवाद अब न केवल खेल जगत बल्कि सोशल मीडिया और आम जनता के बीच भी चर्चा का विषय बन गया है।

पति पर समलैंगिकता के आरोप

स्वीटी बूरा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लाइव आकर कहा, “मेरे पति को लड़कों में इंटरेस्ट है। मुझे ये बातें शादी के बाद पता चलीं।” उन्होंने दावा किया कि उनके पास कई सबूत हैं, जिन्हें वे अदालत में पेश करेंगी। स्वीटी ने यह भी आरोप लगाया कि हिसार पुलिस और दीपक हुड्डा मिलकर उनके खिलाफ साजिश रच रहे हैं। उनके मुताबिक, महिला थाने में हुई घटना का वीडियो, जिसमें वह दीपक के साथ मारपीट करती नजर आ रही हैं, को तोड़-मरोड़कर पेश किया गया है। स्वीटी ने कहा, “वीडियो का शुरुआती और आखिरी हिस्सा हटाया गया, जिसमें दीपक मुझे गालियां दे रहे थे और मुझे पैनिक अटैक हुआ था।”

स्वीटी और दीपक के बीच हाथापाई

यह विवाद उस समय और गहरा गया जब स्वीटी और दीपक के बीच महिला थाने में हुई हाथापाई का एक वीडियो वायरल हो गया। इस वीडियो में स्वीटी, दीपक का गला दबाती हुई दिखाई दे रही हैं। हालांकि, स्वीटी ने इसे आत्मरक्षा करार दिया और कहा कि वह केवल तलाक की मांग कर रही हैं। “अगर मैं इतनी बुरी हूं तो मुझे तलाक क्यों नहीं दे देते? मैंने न संपत्ति मांगी, न पैसा, बस आजादी चाहती हूं,” स्वीटी ने भावुक होते हुए कहा।

स्वीटी पर संपत्ति हड़पने के आरोप

दूसरी ओर, दीपक हुड्डा ने भी स्वीटी और उनके परिवार पर संपत्ति हड़पने और जान से मारने की धमकी देने जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं। दीपक के अनुसार, स्वीटी ने सोते वक्त उनका सिर फोड़ा और चाकू से हमला करने की कोशिश की। इस मामले में हिसार और रोहतक पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायतों पर क्रॉस केस दर्ज किए हैं।

दहेज के मामले में कलह

स्वीटी और दीपक की शादी तीन साल पहले हुई थी, लेकिन दहेज और घरेलू हिंसा के आरोपों ने उनके रिश्ते को तनावपूर्ण बना दिया। स्वीटी ने दावा किया कि शादी में उनके परिवार ने एक करोड़ रुपये और फॉर्च्यूनर गाड़ी दी, फिर भी दीपक और उनके परिवार ने उन्हें प्रताड़ित किया। वहीं, दीपक ने इन आरोपों को निराधार बताया है।

कोर्ट लेगा फैसला

यह मामला अब कानूनी दायरे में पहुंच चुका है, और दोनों पक्ष अपनी-अपनी बात को साबित करने के लिए सबूत जुटा रहे हैं। खेल जगत के इन दो सितारों का यह विवाद न केवल उनके निजी जीवन को प्रभावित कर रहा है, बल्कि महिला एथलीट्स के अधिकारों और घरेलू हिंसा जैसे मुद्दों पर भी सवाल उठा रहा है। आने वाले दिनों में कोर्ट का फैसला इस मामले की दिशा तय करेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *