• उज्जैन मुख्यमंत्री का गृह नगर है, इसलिए इस मामले में मुख्यमंत्री को सख्त कार्रवाई के आदेश देने चाहिए

उज्जैन : महाकाल मंदिर के भक्तों के साथ ऑनलाइन ठगी थमने का नाम नहीं ले रही। रविवार रात को छिंदवाड़ा से आए महाकाल के एक भक्त के साथ माधव सेवा न्यास में कमरा देने के नाम पर 6200 रुपए की ठगी हो गई।

कॉलर ने मोबाइल पर माधव सेवा न्यास के फोटो भेजकर भक्त को अपने जाल में फंसाया और दो कमरे ऑनलाइन बुक करने के नाम पर वारदात को अंजाम दिया। बड़ी बात यह है कि आरोपी का मोबाइल अब भी चालू है और वह भक्तों को फर्जी बुकिंग के जरिए ठग रहा है।

महाकाल मंदिर के पास बने माधव सेवा न्यास में देशभर से आए श्रद्धालु ठहरते हैं। बीते एक साल में यहां कमरा बुक कराने के नाम पर कई बार ठगी की घटनाएं हो चुकी हैं। रविवार को छिंदवाड़ा से उज्जैन पहुंचे भक्त ब्रजेश सिंह ने पहले महाकाल लोक घूमने का मन बनाया।

इस दौरान उन्होंने यूट्यूब पर माधव सेवा न्यास का नंबर सर्च किया तो उन्हें एक वीडियो में नंबर 9928608027 मिला। इस पर बात करने पर ऋषभ जैन नामक व्यक्ति ने उनसे तीन कमरों के लिए ऑनलाइन 6200 रुपए का भुगतान करवा लिया। जब वे माधव सेवा न्यास पहुंचे तो उन्हें ठगी का पता चला। इसके बाद ब्रजेश सिंह ने महाकाल थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई।

ठग ने इस रूम की फोटो भेजी थी, बुकिंग करवाने के लिए।

ठग ने इस रूम की फोटो भेजी थी, बुकिंग करवाने के लिए।

बदमाश ने कहा- गार्ड आपको अंदर नहीं घुसने देगा

ब्रजेश सिंह ने बताया कि कॉलर ने पहले एक बारकोड भेजा, जिस पर उन्होंने 3150 रुपए का भुगतान किया। इसके बाद कॉलर ने कहा कि पूरा पेमेंट करना होगा। जब ब्रजेश ने कहा कि वह उज्जैन पहुंचकर बाकी का भुगतान कर देंगे, तो कॉलर ने जवाब दिया कि जब तक वह दूसरा बारकोड भेजकर पूरा पेमेंट नहीं करवाता, तब तक गार्ड आपको अंदर नहीं जाने देगा।

इसके बाद उन्होंने 3000 रुपए और जमा कर दिए। इसके बाद भी कॉलर और पैसे की मांग करने लगा। तब जाकर उन्हें ठगी का एहसास हुआ।

रविवार को छिंदवाड़ा से उज्जैन पहुंचे थे पीड़ित ब्रजेश सिंह।

रविवार को छिंदवाड़ा से उज्जैन पहुंचे थे पीड़ित ब्रजेश सिंह।

पुलिस तत्काल कार्रवाई करे

ब्रजेश सिंह ने कहा कि वे 9 लोगों के साथ उज्जैन आए थे। उन्होंने अन्य भक्तों से अपील की कि यूट्यूब पर देखकर किसी भी नंबर पर भरोसा न करें, बल्कि खुद जाकर कमरे बुक करें। ठगी की शिकायत को लेकर उन्होंने महाकाल थाने में आवेदन दिया है।

सीएम आदेश देकर कराएं कार्रवाई

पंडित श्रवण अग्निहोत्री ने कहा कि भोले-भाले भक्तों के साथ लगातार इस तरह की ठगी हो रही है। चूंकि उज्जैन मुख्यमंत्री का गृह नगर है, इसलिए इस मामले में मुख्यमंत्री को सख्त कार्रवाई के आदेश देने चाहिए, ताकि बाहर से आने वाले भक्तों के सामने उज्जैन की छवि खराब न हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *