भरतपुर : राजस्थान में खांसी की सिरप पीने से होने वाले मौतों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। शनिवार को चूरू से जयपुर लाए गए 6 साल के मासूम ने दम तोड़ दिया।

परिवार का दावा है कि बच्चे को सरकारी हॉस्पिटल से मिली सिरप पिलाई गई थी। इसके बाद उसकी हालत बिगड़ गई थी। इससे पहले 2 भरतपुर और एक सीकर के बच्चे के साथ भी ऐसा ही हो चुका है। इन बच्चों को भी सरकारी हॉस्पिटल की सिरप पिलाई गई थी। उसके बाद उनकी जान चली गई थी।

दावा यह भी किया जा रहा है कि सिरप पीकर बीमार पड़ने वाले बड़ी संख्या में बच्चे हॉस्पिटल अब भी पहुंच रहे हैं।

उधर, सरकार ने ऐसे दावों को बेबुनियाद बताया है। शनिवार को जोधपुर में बाकायदा प्रेस कॉन्फ्रेंस करके चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर ने कहा था कि बच्चों की मौतें सिरप पीने से नहीं हुई हैं। कमेटी से इसकी जांच कराई गई थी। दवा की दो बार जांच करवाई जा चुकी है। एक बार और कमेटी बनाकर जांच कराई जाएगी।

सिरप पीने के बाद 5 घंटे तक सोते रहे बच्चे

पहला मामला 18 सितंबर को भरतपुर में सामने आया था। सेवर थाना इलाके के मलाह गांव की रहने वाली ज्योति ने बताया था- 2 साल के बेटे सम्राट, 4 साल की बेटी साक्षी और बड़ी बहन के 4 साल के बेटे विराट को खांसी-जुकाम की शिकायत थी।

18 सितंबर को तीनों बच्चों को लेकर के गांव के ही उप स्वास्थ्य केंद्र पहुंची। यहां एएनएम ने दवा और खांसी की सिरप दी। साक्षी और विराट को सिरप पिलाई गई। सम्राट ने यह सिरप घर आकर पिया। इसके बाद तीनों बच्चे करीब 5 घंटे तक सोते रहे।

दो बच्चे जागे, लेकिन विराट बेहोश रहा

ज्योति ने बताया- काफी देर हो जाने के बाद बच्चों को जगाने की कोशिश की। पता चला कि तीनों बच्चे बेहोश हैं। काफी कोशिश के बाद साक्षी और विराट को होश आ गया, लेकिन सम्राट नहीं उठा। सम्राट को भरतपुर के जनाना हॉस्पिटल लेकर गए। शाम करीब 6 बजे सम्राट को जनाना हॉस्पिटल में भर्ती कर लिया गया था। सम्राट को फिर भी होश नहीं आया था। इसके बाद उसे डॉक्टरों ने जयपुर रेफर कर दिया।

4 दिन बाद जेके लोन हॉस्पिटल में हुई मौत

जयपुर में जेके लोन हॉस्पिटल में सम्राट 22 सितंबर तक भर्ती रहा। 22 सितंबर की रात 8 बजे डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। तब परिजनों को नहीं पता था कि सम्राट की जान खांसी का सिरप पीने से गई है। जब खांसी के सिरप से बच्चों के बीमार होने की खबरें आने लगीं, तब सम्राट के परिजनों को समझ आया कि खांसी का सिरप पीने से ही विराट की मौत हुई है। हालांकि सम्राट के परिजनों ने इसकी शिकायत कहीं भी नहीं की थी।

यही वो कफ सिरप है, जिसके पीने से बच्चों की मौत का दावा किया जा रहा है।

यही वो कफ सिरप है, जिसके पीने से बच्चों की मौत का दावा किया जा रहा है।

भरतपुर के वैर इलाके में भी हुई घटना

दूसरे बच्चे की मौत भरतपुर जिले के वैर इलाके के गांव लुहासा में हुई। लुहासा के रहने वाले निहाल सिंह ने बताया- 23 सितंबर को मेरे दोनों बेटे थान सिंह (5) और तीर्थराज (2) की तबीयत खराब हो गई थी। मौसम में बदलाव के कारण उन्हें खांसी, बुखार, जुकाम की शिकायत थी। निहाल सिंह अपने दोनों बेटों को वैर के सरकारी हॉस्पिटल लेकर गए। वहां पर डॉक्टर बबलू मुद्गल ने दोनों बच्चों को देखा और दवा लिखी। छोटे बच्चे को खांसी का सिरप लिखा था।

सिरप लेने के बाद नहीं आया बच्चे को होश

निहाल सिंह ने घर आकर खांसी की सिरप की एक ढक्कन दवा अपने छोटे बेटे तीर्थराज को दे दी। दवा लेने के कुछ देर बाद तीर्थराज सो गया। 4 घंटे तक बच्चा सोता रहा। जब बच्चा सोकर नहीं उठा, तो तीर्थराज के परिजन उसे लेकर वापस हॉस्पिटल पहुंचे। वैर हॉस्पिटल के डॉक्टरों ने तीर्थराज को भरतपुर के जनाना हॉस्पिटल के लिए रेफर कर दिया। जनाना अस्पताल में तीर्थराज को भर्ती करवाया गया। दूसरे दिन तक बच्चे को होश नहीं आया।

जेके लोन हॉस्पिटल के डॉक्टर भी नहीं बचा सके

24 सितंबर दोपहर 3 बजे तीर्थराज को जनाना अस्पताल से जयपुर के जेके लोन अस्पताल में रेफर कर दिया गया था। वहां भी बच्चे को होश नहीं आया। 27 सितंबर सुबह 4 बजे बच्चे को मृत घोषित कर दिया गया। बयाना में सिरप से बच्चे की तबीयत खराब होने का मामला सामने आया तो, परिवार वालों को पता लगा की खांसी की सिरप के कारण उनके बच्चे की मौत हुई है।

सीकर का बच्चा दवा पीकर सोया, फिर नहीं उठा

तीसरे बच्चे की मौत 29 सितंबर को सीकर के खोरी ब्राह्मणान गांव में हुई। 5 साल के नितियांस शर्मा को सीकर के एसके हॉस्पिटल में डॉक्टर ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया था। परिवार का दावा है कि निशुल्क दवा योजना की कफ सिरप पीने से बच्चे की मौत हुई है।

नितियांस के चाचा बसंत शर्मा ने बताया- भतीजे को 4-5 दिन से खांसी थी। नजदीक के चिराना सीएचसी पर खुशी (नितियांस की मां) उसे लेकर गई थी। सीएचसी से ही खांसी की दवा ली गई थी। 28 सितंबर की रात करीब 11:30 बजे उसे दवा दी गई थी। 29 सितंबर तड़के 3:30 बजे के करीब उसे हिचकी आई। उसे पानी पिलाया गया था। सुबह उसे उठाया तो, नहीं उठा। उसे सीकर के एसके हॉस्पिटल लेकर गए, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया था। दादिया SHO बुद्धि प्रसाद ने कहा- परिवार ने बच्चे का पोस्टमॉर्टम करवाने से मना कर दिया था। उनका कहना है कि बच्चा खांसी से परेशान था। दवा पीने से उसकी मौत हुई है।

दावा किया जा रहा है कि सरकारी हॉस्पिटल की सिरप पीने के बाद सीकर के खोरी ब्राह्मण गांव के नितियांस शर्मा की मौत हो गई थी।

दावा किया जा रहा है कि सरकारी हॉस्पिटल की सिरप पीने के बाद सीकर के खोरी ब्राह्मण गांव के नितियांस शर्मा की मौत हो गई थी।

डॉक्टर बोले- हालत गंभीर थी

चौथे बच्चे की मौत चूरू में हुई। चूरू के वार्ड-39 के रहने वाले अनस (6) को चूरू हॉस्पिटल में 3 दिन से इलाज चल रहा था। उसे रेफर करने के बाद 4 अक्टूबर की सुबह 4 बजे जेके लोन हॉस्पिटल में ए​डमिट करवाया गया। यहां उसने सुबह 10 बजे दम तोड़ दिया था।

जेके लोन हॉस्पिटल के अधीक्षक डॉ. आरएन सेरा ने बताया- शुरुआती जांच में पता चला कि बच्चे को दिमागी बुखार था। उसकी हालत गंभीर थी। हमने काफी कोशिश की, लेकिन बच्चे को बचा नहीं सके।

4 दिन पहले कफ सिरप पिलाई थी अनस के परिजनों ने बताया – उन्होंने 4 दिन पहले बच्चे को खांसी-जुकाम होने पर खांसी की सिरप दी थी। ये सिरप डेक्सट्रोमेथोरपन हाइड्रोब्रोमाइड कॉम्बिनेशन की होने की बात सामने आ रही है।

चूरू के 6 साल के अनस की जयपुर के जेके लोन हॉस्पिटल में 4 अक्टूबर को मौत हो गई थी। परिजनों का कहना है कि उसे 4 दिन पहले कफ सिरप पिलाई थी, उसके बाद हालत बिगड़ती गई।

चूरू के 6 साल के अनस की जयपुर के जेके लोन हॉस्पिटल में 4 अक्टूबर को मौत हो गई थी। परिजनों का कहना है कि उसे 4 दिन पहले कफ सिरप पिलाई थी, उसके बाद हालत बिगड़ती गई।

10 बच्चों की मौत वाले कफ सिरप में 48% जहर, तमिलनाडु सरकार की जांच में खुलासा, प्रोडक्शन बैन

मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में 10 बच्चों की मौत की वजह बताए जा रहे कफ सिरप में जहरीले केमिकल की मिलावट है। तमिलनाडु सरकार ने इसकी पुष्टि कर दी है। तमिलनाडु के ड्रग डिपार्टमेंट के अधिकारियों की जांच में श्रीसन कंपनी की कांचीपुरम यूनिट में हुई जांच में खुलासा हुआ है कि कोल्ड्रिफ कफ सिरप में 48.6% डाईथाइलीन ग्लॉयकाल की मिलावट है। यह एक जहरीला केमिकल है।

तमिलनाडु सरकार ने इसके बाद कोल्ड्रिफ कफ सिरप के प्रोडक्शन और सेल पर प्रतिबंध लगा दिया है। बता दें कि कि कोल्ड्रिफ कफ सिरप की वजह से मप्र के छिंदवाड़ा के परासिया ब्लॉक के 10 बच्चों की मौत हो गई। इसके अलावा कई बच्चों का इलाज चल रहा है।

इधर, मध्यप्रदेश के डिप्टी CM राजेंद्र शुक्ला ने कहा कि 12 दवाइयों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे। तीन दवाइयों की जांच रिपोर्ट में कोई हानिकारक तत्व नहीं मिले।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *