सवाई माधोपुर : थ्रेशर की चपेट में आकर किसान के टुकड़े-टुकड़े हो गए। उसके शरीर के टुकड़े मशीन में बुरी तरह फंस गए थे। उसे निकालने के लिए भी मशक्कत करनी पड़ी। मशीन ऊपर से खोलकर एक-एक टुकड़े को इकट्‌ठा कर कट्‌टे में बांधा गया। यह सब देखकर मौके पर मौजूद लोगों का कलेजा मुंह को आ गया। मामला सवाई माधोपुर के मलारना डूंगर इलाके का है।

मलारना डूंगर के थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह सोलंकी ने बताया- हादसा गुरुवार देर रात 2 से 3 बजे के बीच हुआ। बाढ़ बरियारा गांव में भरतलाल के खेत पर थ्रेशर मशीन से गेहूं की कटाई चल रही थी। गांव के ही किसान घनश्याम (45) भी गेहूं की कटाई करवाने के लिए आए हुए थे।

सवाई माधोपुर के मलारना डूंगर इलाके में लगे इसी थ्रेशर की चपेट में आकर किसान की जान चली गई।

सवाई माधोपुर के मलारना डूंगर इलाके में लगे इसी थ्रेशर की चपेट में आकर किसान की जान चली गई।

पूरे गांव में मच गया कोहराम

रात में थ्रेशर पर गेहूं की कटाई करवा रहे थे। इसी दौरान उनके सिर पर बांधा गमछा अचानक थ्रेसर मशीन के पट्‌टे में फंस गया। इसी पट्‌टे ने झटके से घनश्याम को खींच लिया और उनका शरीर मशीन में चला गया। वहां मौजूद लोग कुछ समझ पाते, इससे पहले ही घनश्याम के टुकड़े-टुकड़े हो गए।

मशीन में बुरी तरह फंस गए थे बॉडी के टुकड़े

गांव वालों ने मलारना डूंगर थाने को सूचना दी। फौरन प्रभारी जितेंद्र सिंह सोलंकी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। मशीन के अंदर बॉडी के टुकड़े फंसे हुए थे। जिसने भी यह देखा, उसके रोंगटे खड़े हो गए। मशीन से एक-एक टुकड़े को इकट्‌ठा किया गया और कट्‌टे में बांधकर मलारना चौड़ सीएचसी पहुंचाया गया। थान प्रभारी ने कहा कि पोस्टमॉर्टम के बाद शव दामाद-बेटी को सौंप दिया गया है।

हादसे के बाद की तस्वीरें…

45 साल के किसान घनश्याम की बॉडी थ्रेशर मशीन में बुरी तरह से फंस गई थी।

45 साल के किसान घनश्याम की बॉडी थ्रेशर मशीन में बुरी तरह से फंस गई थी।

घनश्याम के कमर के नीचे का हिस्सा ही बचा था। थ्रेशर की चपेट में आकर बॉडी के ऊपर का हिस्सा छोटे-छोटे टुकड़ों में बंट गया था।

घनश्याम के कमर के नीचे का हिस्सा ही बचा था। थ्रेशर की चपेट में आकर बॉडी के ऊपर का हिस्सा छोटे-छोटे टुकड़ों में बंट गया था।

थ्रेशर मशीन को खोला गया तो अंदर कुछ इस तरह से बॉडी के पाट्‌र्स फंसे हुए थे।

थ्रेशर मशीन को खोला गया तो अंदर कुछ इस तरह से बॉडी के पाट्‌र्स फंसे हुए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *