बिजनौर : बिजनौर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन में सवार एक यात्री ने तेल की बोतल हाथ में लेकर अपने आप को दिव्यांग डिब्बे में बंद कर लिया। जमकर हंगामा करने लगा। सूचना पर भारी संख्या पुलिस और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची। युवक को समझा बूझकर ट्रेन से उतारने के प्रयास में जुटी रही। करीब 3 घंटे बाद पुलिस ने उसे बाहर निकाल लिया है।
दरअसल, मामला बिजनौर शहर कोतवाली के रेलवे स्टेशन का है। जहां शुक्रवार को करीब सवा दस बजे गजरौला से नजीबाबाद जा रही पैसेंजर ट्रेन के दिव्यांग डिब्बे में एक व्यक्ति ने खुद को बंद कर लिया। तेल की बोतल हाथ में लेकर जमकर हंगामा कर अपने आप को आत्मदाह करने की चेतावनी देने लगा। युवक का शोर सुनकर स्टेशन पर मौजूद आसपास के काफी लोगों की भीड़ जमा हो गई।

दिव्यांग डिब्बे में एक व्यक्ति ने खुद को बंद कर लिया। तेल की बोतल हाथ में लेकर जमकर हंगामा कर रहा है।

पुलिस उसको मनाने में लगी है। लेकिन वह मानने को तैयार नहीं है।

स्टेशन पर ट्रेन दो घंटे से खडी है। लोगों की भारी भीड़ लगी हुई है।

मौके पर भारी पुलिस फोर्स मौजूद है।
3 घंटे ट्रेन के अंदर बंद रहा
सूचना पर दमकल विभाग की दो गाड़ी, एसडीएम सदर अवनीश कुमार, सीओ सिटी संग्राम सिंह, शहर कोतवाल उदय प्रताप, भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। करीब 3 घंटे बाद प्रशासन ने व्यक्ति को नीचे उतार लिया है। करीब तीन घंटे रेलवे स्टेशन पर ही ट्रेन खड़ी रही है, सभी यात्री परेशान रहे । फिलहाल 3 घंटे बाद ट्रेन को रवाना कर दिया गया है।
माफियाओं ने जमीन पर कर रखा था कब्जा
ट्रेन पर अपने आप को बंद करने वाला व्यक्ति का नाम भारत भूषण है, जो चांदपुर क्षेत्र के पीपलसाना का रहने वाला है। उसका कहना है कि उसकी ससुराल वालों की जमीन लगभग तीन जगह बिजनौर शहर कोतवाली क्षेत्र के आदमपुर इलाके में है। जहां कुछ कॉलोनाइजर और माफियाओं ने उसके सास और ससुर की जमीन पर कब्जा कर लिया है।
पिछले तीन से चार साल से परेशान था
वह पिछले तीन से चार साल से परेशान है। कई बार अधिकारियों के चक्कर काट चुका है, लेकिन उसकी कोई बात सुनने को तैयार नहीं था। जिसके चलते उसने आज कदम उठाया है। अब अधिकारियों ने उसे की जमीन छुड़ाया जाने का आश्वासन दिया है।
एसडीएम के आश्वासन के बाद माना
वहीं एसडीएम सदर अवनीश कुमार का कहना- ट्रेन में चढ़े व्यक्ति को करीब 3 घण्टे बाद आश्वासन देकर उतार लिया गया है। उसका कहना है कि उसकी जमीन पर कुछ लोगों ने कब्जा किया गया। इस पूरे मामले की जांच की जाएगी । अन्य कानूनी कार्रवाई की जा रही है।