गाजियाबाद : गाजियाबाद की लोनी सीट से भाजपा विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने गुरुवार को अचानक मीट की दुकानों पर छापा मारा। उन्होंने पूछा- आखिर हिंडन एयरपोर्ट और मंदिर के पास मीट की दुकान कैसे खुल गई?

विधायक के पहुंचते ही एक-एक कर दुकानों के शटर गिरने लगे। दुकान मालिक ताला लगाकर भागने लगे। विधायक ने अपने समर्थकों के साथ मीट दुकान चलाने वाले एक दुकानदार को पकड़ा।

समर्थकों से कहा कि मालिक भागे तो गोली मार देना। इसके बाद खुद पैदल चलकर उसे पुलिस चौकी तक लेकर गए। मामला थाना टीला मोड़ की फरुखनगर चौकी का है। इसका 4 मिनट 16 सेकेंड का वीडियो भी सामने आया है।

पहले देखिए तस्वीरें…

अपने समर्थकों के साथ मीट की दुकानों पर जाते विधायक नंद किशोर गुर्जर।

अपने समर्थकों के साथ मीट की दुकानों पर जाते विधायक नंद किशोर गुर्जर।

विधायक ने मीट दुकान के मालिक को पैदल ही ले जाकर थाने पहुंचाया।

विधायक ने मीट दुकान के मालिक को पैदल ही ले जाकर थाने पहुंचाया।

नंदकिशोर गुर्जर ने चौकी में कहा कि मीट दुकान मालिक के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।

नंदकिशोर गुर्जर ने चौकी में कहा कि मीट दुकान मालिक के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।

अब पढ़िए पूरा मामला…

वीडियो में दिख रहा है कि नंदकिशोर गुर्जर अपने समर्थकों के साथ हिंडन एयरपोर्ट के पीछे खुली मीट की दुकानों पर पहुंचते हैं। विधायक के साथ भीड़ देखकर दुकानदार दुकानों के शटर गिराकर जैसे-तैसे भागने लगते हैं।

तभी विधायक एक मीट की दुकान पर पहुंचते हैं। वह दुकान के मालिक राजा कुरैशी को बुलाते हैं। समर्थक राजा कुरैशी को पकड़ने जाते हैं तो विधायक उसे जान से मारने की धमकी देते हैं। इसके बाद विधायक उसे फरुखनगर पुलिस चौकी लाते हैं।

पुलिस चौकी पहुंचाने के बाद विधायक सबसे पहले चौकी इंचार्ज के बारे में पूछते हैं। चौकी इंचार्ज थाने में मौजूद नहीं थे। अन्य पुलिसकर्मियों से पूछते हैं कि हिंडन एयरपोर्ट पास में है। ऐसे में वहां मीट की दुकान कैसे खुल गई।

पुलिस बोली- मंथन चल रहा कि कौनसी धारा लगेगी

नंद किशोर गुर्जर कहते हैं- मेन रोड पर मंदिर भी है। यहां मीट की दुकान कैसे चल रही है। इसके बाद वह पुलिसवालों से कहते हैं कि मीट दुकान के मालिक राजा कुरैशी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। वह 1 घंटे बाद दोबारा आकर देखेंगे।

टीला मोड़ के थानाध्यक्ष कर्तार सिंह ने बताया- इस बात पर मंथन चल रहा है कि मामले में कौन सी धारा लगेगी। फिलहाल मामले में कार्रवाई जारी है। जल्द ही आरोपी राजा कुरैशी को जेल भेजा जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *