- उत्तर प्रदेश में 5 आईपीएस अधिकारियों का ट्रांसफर कर दिया गया है, इन अधिकारियों मेंआनंद सुरेश राव, शिवासिम्पी चनप्पा, दिनेश कुमार, संजीव त्यागी और शिवहरि मीना का नाम शामिल है
लख़नऊ: उत्तर प्रदेश में 5 आईपीएस अधिकारियों का ट्रांसफर कर दिया गया है। इन अधिकारियों में 2008 बैच के आनंद सुरेश राव, 2009 बैच के शिवासिम्पी चनप्पा, 2009 बैच के दिनेश कुमार पी, 2010 बैच के संजीव त्यागी और 2010 बैच के शिवहरि मीना शामिल हैं। बता दें कि वर्तमान में आनंद सुरेश राव गोरखपुर में बतौर पुलिस उपमहानिरीक्षक तैनात थे। इसके अलावा शिवासिम्पी चनप्पा वाराणसी में अपर पुलिस आयुक्त (कानून एवं व्यवस्था), दिनेश कुमार पी बस्ती में पुलिस उपमहानिरीक्षक, संजीव त्यागी पुलिस उपमहानिरीक्षक, कारागार प्रशासन एवं सुधार सेवाएं, लखनऊ और शिवहरि मीना लखनऊ में पुलिस उपमहानिरीक्षक, तकनीकी सेवाएं में तैनात थे।
इन आईपीएस अधिकारियों की हुई ट्रांसफर-पोस्टिंग
बता दें कि आनंद सुरेश राव को लखनऊ में पुलिस उपमानिरीक्षक, तकनीकी सेवाएं, शिवासिम्पी चनप्पा को गोरखपुर में पुलिस उपमहानिरीक्षक, संजीव त्यागी को पुलिस उपमहानिरीक्षक, बस्ती और शिवहरि मीना को अपर पुलिस आयुक्त (कानून एवं व्यवस्था) पुलिस कमिश्नेरट, वाराणसी के पद पर तैनात किया गया है। बता दें कि बीते दिनों राज्य सरकार द्वारा कई आईएएस और आईपीएस अधिकारियों का भी तबादला किया गया था। उस दौरान राज्य के महाराजगंज, बलिया, पीलीभङीत और हरदोई जिलों के डीएम यानी जिलाधिकारी भी बदल दिए गए थे।
यूपी में लॉरेंस गैंग का शूटर ढेर
इस बीच उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़ में यूपी स्पेशल टास्क फोर्स (UP STF) की नोएडा यूनिट और दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल टीम ने हापुड़ पुलिस के साथ मिलकर एक मुठभेड़ में लॉरेंस बिश्नोई गैंग के शार्प शूटर नवीन कुमार को ढेर कर दिया है। हापुड़ कोतवाली क्षेत्र के प्रीत विहार में हुई इस मुठभेड़ में घायल होने के बाद नवीन कुमार को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मिली जानकारी के अनुसार, मृतक नवीन कुमार लॉरेंस बिश्नोई गैंग का शार्प शूटर था। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल टीम और यूपी एसटीएफ की नोएडा यूनिट को नवीन के बारे में इनपुट मिला था, जिसके बाद वे उसे पकड़ने के लिए लगातार उसका पीछा कर रहे थे। खुद को पुलिस से घिरा हुआ देखकर बदमाश नवीन ने पुलिस पर फायरिंग कर दी, जिसके जवाब में पुलिस की गोली लगने से वह घायल हो गया।