- उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में एक युवक ने आत्महत्या कर ली है। युवक ने जान देने से पहले प्रेमिका और उसके दो बॉयफ्रेंड पर परेशान करने का आरोप लगाया है।
गाजियाबाद : उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में एक युवक ने आत्महत्या कर ली। आरोप है कि प्रेमिका और उसके दो बॉयफ्रेंड उसे ब्लैकमेल कर रहे थे। आत्महत्या से पहले युवक ने वीडियो बनाई और सुसाइड नोट भी लिखा। पुलिस जांच में जुटी है। मामला लोनी कोतवाली के बंथला इलाके में मंगलवार रात का है जहां एक युवक ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। युवक ने आत्महत्या से पहले वीडियो बनाई है। युवक ने सुसाइड नोट को अपने परिजनों को भेजा है। परिजनों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी
उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में एक युवक ने आत्महत्या कर ली। आरोप है कि प्रेमिका और उसके दो बॉयफ्रेंड उसे ब्लैकमेल कर रहे थे। आत्महत्या से पहले युवक ने वीडियो बनाई और सुसाइड नोट भी लिखा। पुलिस जांच में जुटी है। मामला लोनी कोतवाली के बंथला इलाके में मंगलवार रात का है जहां एक युवक ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। युवक ने आत्महत्या से पहले वीडियो बनाई है। युवक ने सुसाइड नोट को अपने परिजनों को भेजा है। परिजनों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी।
प्रेमिका और उसके दो साथियों पर ब्लैकमेल का आरोप
मृतक पवन कुमार (28) बंथला इलाके में परिवार के साथ रहता था। वह ढलाई का काम करता था। मंगलवार रात उसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। वीडियो में उसने आत्महत्या करने की बात कही है। प्रेमिका और उसके दो साथियों पर उसने ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया है। ब्लैकमेल के चलते ही युवक ने आत्महत्या करने की बात कही है। वीडियो वायरल होने के बाद परिवार के लोग जब कमरे में पहुंचे तो पवन का शव फंदे से लटका हुआ मिला।
तीन पन्नों का सुसाइड नोट लिखा
पवन ने तीन पन्नों का सुसाइड नोट भी लिखा है। पवन के परिजनों ने बताया कि युवती और उसके दो साथी सभी दिल्ली के रहने वाले हैं। आरोपियों ने पवन से नगदी और कुछ जेवरात भी ले लिए हैं। तीन पेज के सुसाइड नोट में पवन ने लिखा- बस मैं क्या ही कहूं। मैं अपने अंगूठे का निशान पेपर पर लगा रहा हूं। निवेदन यह है कि लड़कियां बहुत बचा ली अब सब अपने बेटों को संभाल लो। मैं उस लड़की को बहुत प्यार करता था। लेकिन अब उसका दूसरा बॉय फ्रेंड मुझे ब्लैकमेल कर रहा है। उसको सजा मिलनी चाहिए। मुझे इंसाफ दिला देना साहब। आज मैं हार गया हूं। इसलिए मुझे ऐसा कदम उठाना पड़ रहा है। बस सरफराज को (बीएनएस का सेक्शन 108) सजा दिला देना। ये सेक्शन बोलता है कि 10 साल की सजा और मिलनी चाहिए। रानी आंटी से भी पूछना चाहिए। सब लोगों के कहने पर मुझे ब्लैकमेल कर रही है। अनामिका मुझे पता है जिस तरह की धमकियां मुझे मिल रही है।”

पुलिस का बयान सामने आया
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। इस मामले में पुलिस का कहना है कि मुकदमा दर्ज कर आरोपी सरफराज को हिरासत में ले लिया है। लोनी गाजियाबाद के सहायक पुलिस आयुक्त सिद्धार्थ गौतम ने कहा- “आज दिनांक 28-05-2025 को थाना लोनी पर एक वादी द्वारा सूचना दी गई कि उनके बेटे पवन गुप्ता उम्र करीब 24 वर्ष ने रात में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस संबंध में एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है जिसकी जांच की जा रही है। वादी की तहरीर के आधार पर अभियुक्त सरफराज के विरुद्ध थाना लोनी पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया एवं मैनुअल इनपुटस के आधार पर उक्त अभियुक्त सरफराज को पुलिस हिरासत में ले लिया गया एवं अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।”