दैनिक उजाला, सादाबाद : हाथरस में किसानों के लिए राहत भरी खबर सामने आई है। जिलाधिकारी राहुल पांडेय ने कोल्ड स्टोरेज मालिकों को कड़ी चेतावनी दी है कि किराया बढ़ाने पर उनका लाइसेंस रद्द कर दिया जाएगा। यह निर्णय सादाबाद क्षेत्र के आलू किसानों द्वारा लगातार किए जा रहे विरोध प्रदर्शन के बाद लिया गया।

कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित विशेष बैठक में किसानों और कोल्ड स्टोरेज संचालकों के बीच किराया वृद्धि को लेकर तीखी बहस हुई। जिलाधिकारी के हस्तक्षेप के बाद ही मामला शांत हुआ। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि किसी भी कोल्ड स्टोरेज संचालक द्वारा किराया बढ़ाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
किसान यूनियन के प्रतिनिधियों ने इस निर्णय का स्वागत किया है। उनका कहना है कि किसान पहले से ही आर्थिक रूप से कमजोर हैं और कोल्ड स्टोरेज का किराया बढ़ने से उनकी स्थिति और भी खराब हो जाएगी। जिलाधिकारी के इस कड़े रुख से किसानों में खुशी की लहर है।