दैनिक उजाला, सादाबाद : हाथरस के सादाबाद तहसील में पुलिस और आबकारी विभाग की संयुक्त कार्रवाई में एक बड़ी नकली शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़ हुआ है। सलेमपुर गांव में चल रही इस अवैध फैक्ट्री से तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
कोतवाली सहपऊ पुलिस और आबकारी टीम ने छापेमारी में 12 लीटर कच्ची शराब, 15 लीटर बिना पैक की तैयार शराब और 185 पैक किए गए शराब के पाउच बरामद किए हैं के साथ शराब बनाने के लिए अल्कोहल और स्पीड लाने के लिए तथा शराब को बेचने के लिए प्रयुक्त किए जाने वाली ईको कार भी बरामद की है।

पकड़े गए आरोपियों में सलेमपुर निवासी पवन कुमार, कुकरगवां के विकास और मोहनपुर के राहुल शामिल हैं। टीम ने मौके से शराब बनाने में इस्तेमाल होने वाली स्पिरिट और अल्कोहल के साथ-साथ बोतलों पर लेबल लगाने की मशीन और अन्य उपकरण भी जब्त किए हैं।
यह कार्रवाई उस समय की गई, जब दो दिन पहले सहपऊ पुलिस ने थरौरा गांव से प्रधान पद के प्रत्याशी नीरज कुमार और उसके दोस्त अमित कुमार को चुनाव में बांटने के लिए ले जाई जा रही शराब के साथ पकड़ा था। इसके बाद से पुलिस नकली शराब फैक्ट्री की तलाश में जुटी हुई थी। पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है।