कानपुर : गुरुवार को ई-रिक्शा वेलफेयर के एसोसिएशन के महामंत्री कपिल देव और जिलाध्यक्ष विनोद बाजपेई अपने संगठन के सदस्यों के साथ ज्ञापन देने कलेक्ट्रेट पहुंचे थे। इस दौरान कानपुर के DM ने ई-रिक्शा वेलफेयर एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष से कहा कि मैं आपकी बात मान लूंगा,अगर आपने गुटखा खाना छोड़ दिया तो। आपको देखकर 100 लोग और छोड़ देंगे। शहर की सबसे बड़ी समस्याओं में से एक है गुटखा। पान मसाला का सेवन कैंसर जैसी गंभीर बीमारी का कारण बन सकता है।

कानपुर में डीएम को ई-रिक्शा वेलफेयर के एसोसिएशन महामंत्री और जिलाध्यक्ष ने ज्ञापन सौंपा।
पहले जानिए पूरा मामला
ई-रिक्शा वेलफेयर एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष विनोद बाजपेई कलेक्ट्रेट पहुंचे और अपनी समस्याओं को लेकर डीएम को ज्ञापन सौंपने लगे। जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने उनकी ओर देखा तो वो गुटखा खा रहे थे। इस DM ने कहा- मैं आपकी बात मान लूंगा, बस गुटखा खाना छोड़ दो। आपको देखकर 100 लोग और पान मसाला छोड़ेंगे।
उन्होंने- जिलाध्यक्ष को समझाया कि पान मसाला का सेवन कैंसर जैसी गंभीर बीमारी का कारण बन सकता है। जिलाधिकारी ने न केवल उन्हें इस आदत को छोड़ने की सलाह दी, बल्कि अपने साथियों को भी इससे दूर रहने के लिए प्रेरित करने को कहा।
जिलाध्यक्ष बोले- अब नहीं खाऊंगा
डीएम के कहने पर ई-रिक्शा वेलफेयर के एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष गुटखा नहीं खाने का वादा किया। इस दौरान जिलाधिकारी ने एसोसिएशन के सदस्यों की समस्याएं भी सुनीं और उनके समाधान का आश्वासन दिया।