दैनिक उजाला, मथुरा : मथुरा छावनी स्टेशन के प्लेटफाॅर्म एक पर राया से कासगंज जा रही मालगाड़ी सिग्नल नहीं मिलने से स्टेशन पर खड़ी थी। इस दौरान एक युवक ट्रेन के ऊपर चढ़ गया। ओवरहेड ट्रांसमिशन लाइन (ओएचई) को पकड़ लिया। छावनी स्टेशन प्रबंधक हेमराज मीना ने बताया कि सोमवार शाम चार बजकर 45 मिनट पर भारतीय खाद्य निगम की माल गाड़ी कासगंज जा रही थी। ट्रेन के ऊपर चढ़कर युवक ने ओएचई को पकड़ लिया। लाइन में करंट दौड़ रहा था, जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक युवक की अभी पहचान नहीं हो सकी है।
मथुरा से कासगंज जाने वाली मालगाड़ी पर चढ़ कर एक युवक की मौत हो गई। सोमवार की शाम हाईटेंशन करंट की चपेट में आ गया था। घटना छावनी रेलवे स्टेशन पर हुई। हादसे के बाद घटनास्थल पर हड़कंप मच गया। लोग उसे रोकने के लिए चिल्लाते रहे-रुके जाओ…रुक जाओ।
घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि युवक को मालगाड़ी के डिब्बे पर चढ़ने से रोकने के लिए काफी चेतावनी दी गई थी। लोगों ने शोर मचाकर उसे आगाह किया, लेकिन वह नहीं माना।
युवक मथुरा से कासगंज की ओर जाने वाली मालगाड़ी के डिब्बे पर चढ़ गया और जैसे ही उसने ऊपर गुजर रही ओएचई (ओवर हेड इलेक्ट्रिक वायर) लाइन को छुआ, वह तुरंत करंट की चपेट में आ गया।

OHE वायर की चपेट में आने से युवक झुलस कर राख हो गया
आग का गोला बना युवक
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार युवक ने ओएचई लाइन छूते ही बम की तरह जोरदार धमाका किया। देखते ही देखते वह आग की लपटों में घिर गया और कुछ ही पलों में कोयले में तब्दील हो गया। घटना इतनी दर्दनाक थी कि वहां मौजूद लोग दहशत में आ गए।
घटना की सूचना मिलने पर रेलवे अधिकारियों ने तुरंत विद्युत विभाग को बुलाया और हाईटेंशन लाइन को बंद करवाया। इसके बाद युवक के शव को मालगाड़ी से नीचे उतारा गया। छावनी रेलवे स्टेशन प्रबंधक ने बताया कि मृतक की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है।

रेलवे पुलिस वाले लाश को नीचे उतारते हुए।
रेलवे अधिकारियों ने कहा कि मृतक के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। यह भी जांच की जा रही है कि आखिर युवक मालगाड़ी के डिब्बे पर क्यों चढ़ा। स्टेशन प्रबंधक के अनुसार, यह हादसा सोमवार शाम को हुआ। उन्होंने कहा कि मृतक की पहचान करने के लिए स्थानीय थानों को सूचना दे दी गई है और आसपास के इलाकों में भी जानकारी साझा की गई है।
हादसे के बाद की जा रही जांच
घटना ने रेलवे सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। रेलवे प्रशासन ने आम जनता से अपील की है कि ट्रेन के डिब्बों पर चढ़ने से बचें और हाईटेंशन लाइनों के पास सतर्क रहें। रेलवे के विद्युत विभाग और अन्य संबंधित अधिकारियों ने मामले की जांच शुरू कर दी है।