• पिछले माह से उच्चाधिकारियों तक किसानों ने की है शिकायत, लेकिन समाधान शून्य

दैनिक उजाला, मथुरा : चौमुहां क्षेत्र के कई गांव के किसान राजीव भवन पहुंचे। अपने खेतों में ड्रेन ओवरफ्लो होने से भरे पानी की समस्या से अधिकारियों को जानकारी दी। किसानों ने कहा कि उनके खेतों में कोसी ड्रेन का पानी भर गया है। जिससे फसल जल मग्न हो गई है। ग्रामीणों ने मांग कि ड्रेन में बने बांध को तोड़ दिया जाए। तो खेतों में भरे पानी की समस्या का समाधान हो सकता है।

किसानों कहा कि कोसी ड्रेन में गांव पारसोली चौमुहा पर ड्रेन में पक्का बांध लगा हुआ है। बारिश होने पर ड्रेन ओवरफ्लो हो जाता है और उसका पानी खेतों में पहुंच जाता है। जिससे इस समय करीब 500 बीघा जमीन ड्रेन के पानी की चपेट में है और पूरी तरह से जलमग्न हो गई है।

छाता तहसील के अंतर्गत गांव बिलौठी, सेमरी, अकबरपुर आदि गांव के किसान राजीव भवन पहुंचे और इस बारे में मुख्य विकास अधिकारी को शिकायत पत्र दिया।

किसानों का कहना है कि हमारे खेतों में ड्रेन का पानी भरा होने से पानी से फसल खराब हो रही हैं। बांध की वजह से ड्रेन के पानी से करीब 500 बीघा फसल में पानी भरा हुआ है।

ऐसे में अगर कोसी ड्रेन में लगे बांध को खुलवाया जाए, पानी की निकासी हो सकती है। किसानों ने बताया कि एसडीएम छाता, मुख्य विकास अधिकारी और जिलाधिकारी मथुरा को भी अवगत करा चुके हैं, लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं हो रही है।

किसानों ने कहा कि एक तरफ सरकार किसानों की आय दोगुनी करने की बात कह रही है, लेकिन यहां किसानों की फसल पूरी तरह से चौपट हो रही है और अधिकारियों को अवगत कराने के बावजूद समस्या का समाधान नहीं कराया जा रहा है। जिससे अन्नदाता पूरी तरह से बर्बाद होने की कगार पर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

banner