- रविवार की देर रात थाना राया क्षेत्र के गांव कोयल के पास रिफाइंड तेल से भरा ट्रक बेकाबू होकर पलट गया
दैनिक उजाला, मथुरा : बीती रात एक ट्रक बेकाबू होकर पलट गया। इस हादसे में ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया। बताया जा रहा है कि ओवरटेक करने के चक्कर में ट्रक बेकाबू होकर पलट गया। वहीं घायल ट्रक ड्राइवर को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।
रविवार की देर रात थाना राया क्षेत्र के गांव कोयल के पास रिफाइंड तेल से भरा ट्रक बेकाबू होकर पलट गया। घटना को देख राहगीरों की भीड़ इकट्ठा हो गई। राहगीरों ने घटना की सूचना राया पुलिस को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस राहत कार्य मे जुट गई।
ट्रक परिचालक ने जानकारी देते हुए बताया कि हम गुजरात के गांधीधाम से रिफाइंड तेल लेकर बरेली जा रहे थे। तभी गांव कोयल के पास ओवर टेक करने के चलते ट्रक बेकाबू होकर पलट गया। हादसे में ट्रक में भरा रिफाइन्ड सड़क पर फैल गया। जिसके कारण सड़क के दोनों तरफ गाड़ियों की लंबी कतारें लग गई। कई घंटे तक ट्रैफिक बंद रहा। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची।
पुलिस ने घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद सड़क पर बिखरे माल को इकट्ठा कराकर साइड करा दिया। ट्रक को क्रेन की मदद से सड़क से हटवा कर गाड़ियों का आवागमन शुरू कराया गया। बताया गया कि इस हादसे में ड्राइवर गंभीर रूप घायल हो गया।