• सीएसआर फंड से एक गोल्फ कार्ट और 12 कूलर, 4 सोलर इन्वर्टर 1 डी फ्रिज कृष्णा कुटीर में सांसद हेमा मालिनी-डीएम सीपी सिंह ने दिए

दैनिक उजाला, मथुरा : मथुरा में बुधवार को आश्रय सदन कृष्णा कुटीर की महिलाओं ने जब हेमा मालिनी को अपने बीच देखा, तो उन्होंने कुछ इसी अंदाज में उनका स्वागत किया। हेमा मालिनी ठहाके लगाकर हंसने लगीं।

बुजुर्ग महिला ने हेमा मालिनी को गले लगा लिया। कहा, आपसे मिलकर बहुत अच्छा लगा।

बुजुर्ग महिला ने हेमा मालिनी को गले लगा लिया। कहा, आपसे मिलकर बहुत अच्छा लगा।

गोल्फ कार्ट की शुरुआत करने पहुंची थीं हेमा मालिनी

कृष्णा कुटीर में 380 निराश्रित और बेसहारा महिलाएं हैं। इन महिलाओं को मंदिरों के दर्शन कराने के लिए इंडियन ओवरसीज बैंक की राजीव भवन ब्रांच ने अपने CSR फंड से एक 16 शीटर गोल्फ कार्ट दी है।

इसी गोल्फ कार्ट का शुभारंभ करने सांसद हेमा मालिनी, जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह कृष्णा कुटीर पहुंचे थे। 11 लाख रुपए की इस गोल्फ कार्ट का हेमा मालिनी ने हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया।

ताली बजाई, आंखों में ले आईं आंसू हेमा

कृष्णा कुटीर में हेमा मालिनी ने सभी महिलाओं से मुलाकात की, तो माहौल ही अलग हो गया। ताली बजाकर स्वागत किया। फिर गले लगाया।

इस दौरान एक महिला की आंखों में आंसू आ गए, जिसे हेमा मालिनी ने अपने गले लगाया। हंसी-मजाक करते हुए माहौल को हल्का किया। इसके बाद महिलाओं ने निवेदन करते हुए कहा, वह धर्मेंद्र जी को यहां लाएं। इस पर हेमा मालिनी ने उनको आश्वस्त किया कि जल्द ही वह धर्मेंद्र जी को उनके बीच लेकर आएंगी।

गोल्फ कार्ट का शुभारंभ करती सांसद हेमा मालिनी।

गोल्फ कार्ट का शुभारंभ करती सांसद हेमा मालिनी।

महिलाओं से जाना हालचाल

हेमा मालिनी ने महिलाओं से उनका हालचाल जाना। उनसे पूछा कि उनको रहने, खाने पीने में कोई दिक्कत तो नहीं है। डॉक्टर समय से देखने आते हैं।

कृष्णा कुटीर की अधीक्षिका सही से ख्याल रखती हैं या नहीं? हेमा मालिनी ने कहा कि आप बिना किसी से डरे हुए बताइए। इस पर महिलाओं ने कहा कि नहीं, अब यहां का माहौल बहुत अच्छा है।

सांसद हेमा मालिनी ने वहां रह रही महिलाओं से हालचाल जाना।

सांसद हेमा मालिनी ने वहां रह रही महिलाओं से हालचाल जाना।

हर 2 महीने में आएंगी कृष्णा कुटीर

सांसद हेमा मालिनी से महिलाओं ने कहा, वह साल में एक बार जरूर आया करें। इस पर माताओं को आश्वस्त करते हुए कहा, वह हर दो महीने में यहां आया करेंगी।

इसके साथ ही सांसद ने अधीक्षिका से कहा कि इन माताओं को उनके जमाने की एक फिल्म दिखाया करें। सांसद हेमा मालिनी ने कहा कुछ समय पहले जब वह यहां आई थीं तो हालत बहुत खराब थी। लेकिन अब स्थिति अलग है। यहां आकर अब अच्छा लगा।

वृद्ध माताओं ने जताई फिल्म अभिनेता धर्मेंद्र से मिलने की इच्छा

सांसद हेमा मालिनी ने जब वृद्ध माताओं से भेंट की तो 103 वर्षीय सुमन चौधरी, 101 वर्षीय कोकिला त्रिवेदी तथा 101 वर्षीय विमला देवी ने अभिनेता धर्मेंद्र से मिलने की इच्छा जताई जिस पर सासंद ने कहा कि मैं जल्दी ही उनको आप लोगों के बीच में लाएंगी। वही कई वृद्ध माताओं ने सांसद को बताया कि हम लोगों ने पहली बार किस किस फिल्मों में देखा था जिस पर सासंद बहुत हंसी। कई वृद्ध माताओं ने हेमा मालिनी की फिल्म देखने की इच्छा जाहिर की । वृद्ध महिलाओं को संबोधित करते हुए हेमा मालिनी ने वादा किया कि मैं यहां धर्मेंद्र को भी लेकर आऊंगी आप लोगों को शायद वह परिवार नहीं मिल पाया परंतु आप सब लोग यहां सब एक परिवार है और बड़े अच्छे तरीके से रह रहे हैं, अनाथ आश्रम से भी यहां बच्चों को लेकर आएंगे, जिससे आपको भी अच्छा लगेगा और आप उनके साथ अपना समय बिता पाएंगे।

वृद्ध माताओं से बात करते हुए छलके डीएम की आंखों से आंसू
जिलाधिकारी संबोधन में वृद्ध माताओ से बात करते हुए भावुक हो गए और उनकी आंखों से आंसू छलकने लगे और करुणा से उनका गला भर उठा। उन्होंने अपने आप को संभालते हुए कहा कि मैं यहां जिलाधिकारी हूं और मेरे साथ सीडीओ भी है, हम लोग आप लोगों को किसी भी तरह की कोई कमी नहीं होने देंगे। हम आपके ही बेटे हैं, अगर फिर भी किसी तरह की कोई त्रुटि हो जाती है, किसी से तो तुरंत मुझे बताया जाए उसे चीज का सुधार किया जाएगा।

महिलाओं ने सांसद हेमा मालिनी के साथ फोटो भी खिंचवाए।

महिलाओं ने सांसद हेमा मालिनी के साथ फोटो भी खिंचवाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *