- प्रयागराज में 125 करोड़ के बायो CNG प्लांट की शुरुआत
प्रयागराज : CM योगी महाकुंभ के कामों का जायजा लेने के लिए प्रयागराज पहुंचे हैं। दिसंबर में 25 दिन के अंदर योगी का यह 5वां दौरा है। योगी सबसे पहले नैनी में बायो CNG प्लांट पहुंचे। यहां पावर बटन दबाकर 125 करोड़ के प्लांट की शुरुआत की।
प्रयागराज में घरों, होटल-रेस्टोरेंट और मंदिरों से 200 टन गीला कचरा हर दिन निकलता है। अब इसी कचरे से प्रयागराज नगर निगम 53 लाख रुपए सालाना कमाई करेगा। अब इस प्लांट में 21500 किलो बायो CNG और 209 टन जैविक खाद बनेगी।
योगी ने संगम नोज पर पूजा की, फिर श्रमिकों के बच्चों से मिले। इसके बाद बड़े हनुमानजी मंदिर के दर्शन करने पहुंचे। मां गंगा को प्रणाम किया। गंगाजल का आचमन कर घाटों पर साफ-सफाई देखी। मेला प्राधिकरण में बने ICCC सभागार पहुंचे। यहां सभी विभागों के अफसरों के साथ महाकुंभ के कामों की समीक्षा की। कहा- सभी परियोजनाएं हफ्तेभर में पूरी कर लें।
अब योगी गंगा सेतु के समानांतर बने स्टील ब्रिज का निरीक्षण करेंगे। फिर पुलिस लाइन हेलीपैड से वापस लखनऊ के लिए रवाना होंगे।
योगी बोले- मुख्य स्नान पर्वों पर नहीं रहेगा कोई प्रोटोकॉल
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा- 13 जनवरी पौष पूर्णिमा से महाकुंभ की शुरुआत हो रही है। 14 जनवरी को मकर संक्रांति का दूसरा स्नान है, जिसे शाही स्नान या अमृत स्नान भी कहते हैं। इसके बाद 29 जनवरी को तीसरा शाही स्नान मौनी अमावस्या है, इसमें करीब 6 से 8 करोड़ श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है। इसी तरह 3 फरवरी 12 फरवरी और 26 फरवरी को मुख्य स्नान पर्व है। इन सभी मुख्य प्रमुख स्नान के दिन महाकुंभ में कोई भी किसी तरह का कोई प्रोटोकॉल नहीं होगा।
144 वर्ष बाद बन रहा दुर्लभ संयोग- योगी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 144 वर्ष के बाद इस बार महाकुंभ का दुर्लभ सहयोग बना रहा है। इसलिए इसका महत्व विशेष हो जाता है। इसीलिए पूरे देश-दुनिया से लोग आएंगे।
महाकुंभ से जुड़ी परियोजनाएं हफ्तेभर में पूरी कर लें: योगी
योगी ने मेला प्राधिकरण के ICCC सभागार में महाकुंभ की तैयारियों को लेकर बैठक की। महाकुंभ 13 जनवरी से शुरू हो रहा है, ऐसे में हफ्तेभर में इससे जुड़ी सभी परियोजनाओं को पूरा कर लेने का अल्टीमेटम दिया। पावर प्रेजेंटेशन पर परियोजनाओं की स्थिति भी देखी। योगी के साथ मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी, स्वतंत्र देव सिंह भी रहे।
योगी ने लेटे हनुमानजी की पूजा की
महंत बलबीर गिरि ने योगी का तिलक किया।
योगी ने संगम नोज पर पूजा की, फिर श्रमिकों के बच्चों से मिले। इसके बाद बड़े हनुमानजी मंदिर दर्शन करने गए। यहां के महंत बलबीर गिरि ने उन्हें माला पहनाया। इसके बाद उन्होंने मंदिर के पुजारी और अन्य लोगों के साथ फोटो क्लिक कराई। करीब 5 मिनट वहां बैठे, सभी से बात की।
जेब से निकालकर योगी ने बच्चों को टॉफी दी
योगी ने जेब से टॉफी निकालकर बच्चों को दी।
संगम नोज पर योगी ने गंगा पूजा की। मछलियों और चिड़ियों को नमकीन खिलाई। यहां श्रमिकों के बच्चे योगी को देखकर उछल-कूद रहे थे। तभी योगी ने उन्हें अपने करीब बुलाया। उन्होंने बच्चों से नाम पूछा, फिर मुस्कुराते हुई अपनी जेब से टॉफी निकाली और बच्चों को दी। योगी ने बच्चों से पूछा- क्या स्कूल जाते हो? बच्चे बोले- हां सर, स्कूल जाते हैं। इस पर योगी ने बच्चों से मन लगाकर पढ़ाई करने को कहा।
प्रणाम कर गंगाजल का आचमन किया
बायो CNG प्लांट: 21.5 टन गैस के साथ 209 टन जैविक खाद बनेगी
योगी ने नैनी में जिस बायो CNG प्लांट का शुभारंभ किया, वह रोज 21.5 टन गैस के साथ 209 टन जैविक खाद बनाएगा। प्रयागराज शहर में घरों, होटल-रेस्टोरेंट और मंदिरों से 200 टन गीला कचरा हर दिन निकलता है।
अब इसी कचरे से प्रयागराज नगर निगम 53 लाख रुपए सालाना कमाई करने जा रहा है। यानी जिस सब्जी, फल-फूल या जूठन को कभी यूं ही फेंक दिया करते थे, उसी से रोजाना अब 21500 किलो बायो CNG और 209 टन जैविक खाद बनेगी।
पावर बटन दबाकर बायो CNG प्लांट का शुभारंभ करते योगी।
इस प्लांट की कुल क्षमता 343 टन प्रति दिन उत्पादन की है। हर दिन प्लांट से 21.5 टन बायो CNG के साथ 109 टन ठोस जैविक खाद और 100 टन तरल जैविक खाद बनेगी। पहले फेज में 200 टन क्षमता के नगरीय कचरे से बायो CNG बनाने का काम पूरा हो चुका है। शेष 143 टन धान के पुआल और गोबर से गैस बनाने का काम प्रगति पर है। PPP मॉडल से इस बायो CNG प्लांट का संचालन होगा।
इसके लिए प्रयागराज नगर निगम ने 12.49 एकड़ जमीन नैनी के जहांगीराबाद में अरैल घाट के पास दी है। प्लांट का संचालन एवर एनवायरो रिसोर्स मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड करेगी। इसके लिए नगर निगम और कंपनी के बीच 25 साल के लिए अनुबंध हुआ है। इसके बाद कंपनी प्लांट का संचालन नगर निगम को सौंप देगी। फिलहाल इस प्लांट के संचालन के लिए करीब 1250 यूनिट बिजली की हर दिन खपत हो सकती है।