लखनऊ : यूपी के पूर्व सीएम और विपक्षी गठबंधन ‘INDIA’ में शामिल सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बड़ा ऐलान किया है। अखिलेश यादव ने रविवार को कहा है कि समाजवादी पार्टी नवरात्रि पर यूपी की कुछ वीआईपी सीटों पर टिकटों का ऐलान करेगी। हालांकि, अखिलेश यादव ने सीटों के बारे में कोई जानकारी नहीं दी।

अखिलेश ने कहा कि सच्चाई यही है कि बहुजन समाज जिस दल के साथ खड़ा हो जाता है उस दल की सत्ता बन जाती है। आज आंकड़े बताते हैं कि पिछड़े, दलित और खासकर अल्पसंख्यक मुसलमान हर जगह पीछे हैं। आज हर समाज के लोग कह रहे हैं कि जातीय जनगणना हो और आबादी के हिसाब से हक और सम्मान मिले।

इसके साथ-साथ अखिलेश यादव ने महिला आरक्षण को लेकर केंद्र की सत्ताधारी पार्टी बीजेपी पर भी हमला बोला। यूपी के पूर्व सीएम ने मध्य प्रदेश समेत पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव का हवाला देते हुए कहा कि जो लोग कहते थे कि हम महिलाओं को 33 फीसदी आरक्षण देंगे, उन्होंने एमपी में कितनी सीटों पर महिला उम्मीदवार को उतारा है।

अखिलेश यादव ने ने कहा कि जो महिलाओं के लिए बिल ला रहे हैं वह कम से कम जहां चुनाव हो रहे हैं वहां पर तो दिखाएं की महिलाओं के लिए वह कितना आरक्षण दे रहे हैं। क्या आरक्षण व्यवस्था अधूरी है, पूरी नहीं है। दरअसल, साल के अंत में इन पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. बीजेपी ने एमपी में अब तक 79 सीटों पर अपने उम्मीदवार घोषित कर चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

banner