नई दिल्ली : जून 2020 रसोई गैस पर सरकार से मिलने वाली सब्सिडी बंद है। सिर्फ उज्जवला योजना के तहत जिनके पास घरेलू गैस सिलेंडर है, उन्हें 200 रुपए की सब्सिडी दी जा रही है। पर अब यह संभावना बलवती हो रही है कि, केंद्र सरकार रसोई गैस पर सब्सिडी शुरू करने जा रही है।

लोकसभा में 9 फरवरी को पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि, अगर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर गैस की कीमतें नीचे आती हैं, तो सरकार उपभोक्ताओं को रसोई गैस पर सब्सिडी के जरिए राहत दे सकती है। साल 2022 के आंकड़ों के अनुसार, केंद्र सरकार ने एलपीजी सब्सिडी बंद कर साल 2021-22 में 11,654 करोड़ रुपए की बचत की है। पर इसी काल में उज्जवला स्कीम के तहत 242 करोड़ की सब्सिडी दी है। एलपीजी सब्सिडी उनको ही दी जाती है जिनकी सलाना आय 10 लाख रुपए से कम हो। भारत के हर प्रदेश में एलपीजी सब्सिडी की अलग-अलग दरें हैं।

लोकसभा में गुरुवार को प्रश्नकाल के दौरान पेट्रोलियम मंत्री हरदीप पुरी ने कहा कि, सरकार कुल घरेलू जरूरत का 60 फीसदी गैस आयात करती है। मौजूदा वक्त 200 रुपए की सब्सिडी है। यह सब्सिडी क्या है? यह करदाताओं का पैसा है जो सबसे कमजोर हैं, हम हमेशा मदद के लिए तैयार हैं। अगर इसे इस सदन और माननीय प्रधानमंत्री पर छोड़ दिया जाए यह आदर्श होगा। यदि अंतरराष्ट्रीय या सऊदी अनुबंध मूल्य 750 डॉलर से और नीचे आ सकता है। इससे घरेलू एलपीजी को और भी किफायती दरों पर बेचा जा सकेगा। आयात मूल्य सऊदी अनुबंध मूल्य से जुड़ा हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *