• यूपी बजट- छात्राओं को फ्री स्कूटी मिलेगी:92 हजार नई नौकरी; बांके बिहारी कॉरिडोर के लिए 150 करोड़; छुट्‌टा पशुओं की समस्या खत्म करने का ऐलान

दैनिक उजाला, लखनऊ : यूपी की योगी सरकार ने गुरुवार को 2025-26 का बजट पेश किया। बजट में मध्यप्रदेश-राजस्थान की तर्ज पर पहली बार प्रतिभाशाली छात्राओं को फ्री में स्कूटी देने का ऐलान किया गया है। विधानसभा में वित्तमंत्री सुरेश खन्ना ने कहा, युवाओं को रोजगार के लिए ब्याजमुक्त लोन दिया जाएगा।

युवाओं को स्मार्ट फोन और टैबलेट पहले की ही तरह दिए जाएंगे। प्रतियोगी छात्रों को घर के पास ही कोचिंग सुविधा मिले, इसके लिए सभी जिलों में मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के तहत कोचिंग खोली जाएंगी। हर साल 1 लाख नए सूक्ष्म उद्यमों की स्थापना की जाएगी। लखनऊ में AI यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सिटी बनाने का ऐलान भी किया गया है। मथुरा-वृंदावन कॉरिडोर के लिए 150 करोड़ का बजट दिया गया है।

यूपी में 4 नए एक्सप्रेस-वे को मंजूरी

  • आगरा लखनऊ एक्सप्रेस-वे से गंगा एक्सप्रेस-वे को कनेक्ट करने के लिए एक्सप्रेस-वे बनेगा। इसके लिए 900 करोड़ रुपए दिए।
  • गंगा एक्सप्रेस–वे को प्रयागराज, मिर्जापुर, वाराणसी, सोनभद्र से जोड़ने के लिए विंध्य एक्सप्रेस-वे बनेगा। 50 करोड़ रुपए का बजट तय किया।
  • मेरठ को हरिद्वार से जोड़ने के लिए गंगा एक्सप्रेस-वे का विस्तारीकरण एक्सप्रेस–वे बनेगा। इसके लिए भी 50 करोड़ रुपए दिए गए हैं।
  • बुंदेलखंड-रीवा एक्सप्रेस-वे निर्माण के लिए 50 करोड़ रुपए दिए गए हैं।

वित्तमंत्री ने विधानसभा में सपा सदस्यों की तरफ इशारा करते हुए कहा- आपकी समस्या सॉल्व होगी। छुट्‌टा पशुओं के लिए 2 हजार करोड़ दिए गए हैं। 58 नगर पालिकाओं को स्मार्ट सिटी बनाया जाएगा। अयोध्या में सोलर सिटी बनेगी। 8 डेटा सेंटर पार्क तैयार होगा।

वित्त मंत्री ने 1 घंटे 41 मिनट का बजट भाषण दिया। योगी 2.0 सरकार यह चौथा और यूपी का अब तक का सबसे बड़ा बजट है। विधानसभा 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है।

सदन में बजट पेश करने से पहले सीएम योगी और वित्त मंत्री एक साथ नजर आए।

सदन में बजट पेश करने से पहले सीएम योगी और वित्त मंत्री एक साथ नजर आए।

वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने बजट पेश करने से पहले घर में पूजा की।

वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने बजट पेश करने से पहले घर में पूजा की।

बजट से पहले वित्तमंत्री ने शेर पढ़ा, फिर रामचरितमानस की चौपाई। कहा, इस धरा से हर अंधेरे को मिटाकर सूर्य का पर्याय बनना चाहता हूं, आदमी के शौर्य के इतिहास का श्रेष्ठतम अध्याय बनना चाहता हूं। वित्त मंत्री ने गुरुवार सुबह घर में पूजा की। इसके बाद वह सीएम आवास पहुंचे। यहां बजट को कैबिनेट की मंजूरी दी गई। फिर बजट लेकर वित्तमंत्री विधानसभा पहुंचे।

सुरेश खन्ना ने आज लगातार छठवीं बार बजट पेश किया। वह 2020 से लगातार बजट पेश कर रहे हैं। यूपी के लिहाज से यह एक रिकॉर्ड है।

7 जिलों में मुख्यमंत्री श्रमजीवी महिला हॉस्टल बनेंगे

निराश्रित महिलाओं की पेंशन के लिए 2980 करोड़ रुपए खर्च होंगे। मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना में 700 करोड़ रुपए खर्च होंगे। वाराणसी, मेरठ, प्रयागराज, गोरखपुर, कानपुर नगर, झांसी और आगरा में मुख्यमंत्री श्रमजीवी महिला हॉस्टल बनाने के लिए नई योजना ला रहे हैं। कोविड के दौरान जिन बच्चों ने अपने माता-पिता को खोया है उनकी देखभाल के लिए 252 करोड़ रुपए खर्च होंगे।

शिवपाल बोले- यह बजट एक बड़े घोटाले की स्क्रिप्ट

यूपी बजट पर सपा नेता शिवपाल यादव ने कहा, ‘यह बजट एक बड़े घोटाले की पटकथा है। अगर यही विकास है तो जनता को अंधकार से कोई शिकायत नहीं होनी चाहिए और इसलिए मैं इस बजट को पूरी तरह से खारिज करता हूं। मैं सरकार से आग्रह करता हूं कि अगली बार जुमलों की किताब की जगह जनता की जरूरत का बजट बनाएं। हम 2027 में जनता के हित में एक बेहतर बजट लाएंगे।’

पूर्वांचल और बुंदेलखंड के पिछड़ेपन को दूर किया जाएगा

वित्त मंत्री ने कहा- वाराणसी, अलीगढ़ और श्रावस्ती एयरपोर्ट का विस्तार होगा। गोरखपुर एयरपोर्ट पर नया टर्मिनल बनाया जाएगा। आगरा एयरपोर्ट पर नए सिविल और अन्य सुविधाओं का विकास होगा।

ललितपुर स्थित हवाई पट्टी को एयरपोर्ट के रूप में विकसित किया जाएगा। पूर्वांचल के पिछड़ेपन को कम करने के लिए 575 करोड़ रुपए और बुंदेलखंड के पिछड़ेपन को कम करने के लिए 425 करोड़ रुपए खर्च होंगे।

कुशीनगर में महात्मा बुद्ध कृषि और प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय की स्थापना के लिए 100 करोड़ रुपए खर्च होंगे। गन्ना मूल्य के भुगतान के लिए 475 करोड़ रुपए खर्च होंगे। बंद पड़ी छाता चीनी मिल पर 2000 टीसीडी क्षमता की नई चीनी मिल बनाई जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

banner