दैनिक उजाला, सादाबाद : सादाबाद क्षेत्र में आज सुबह 4 बजे आई तेज बारिश और आंधी ने किसानों की चिंताएं बढ़ा दी हैं। तेज हवाओं के कारण गेहूं की तैयार फसल खेतों में बिछ गई है। किसानों का कहना है कि बारिश से फसल की गुणवत्ता प्रभावित होगी और दाने पतले हो जाएंगे।
कोल्ड स्टोर में रखने की योजना
बारिश का असर आलू की फसल पर भी पड़ा है। खेतों में पानी भर जाने से आलू की खुदाई अगले 8-10 दिन तक नहीं हो पाएगी। होली से पहले आलू की खुदाई पूरी कर कोल्ड स्टोर में रखने की योजना बना रहे किसानों को अब और प्रतीक्षा करनी पड़ेगी।
आलू की खुदाई
जिन किसानों ने पहले ही आलू की खुदाई कर ली है, वे जल्द से जल्द अपनी उपज को कोल्ड स्टोर पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं। मौसम की मार टमाटर की फसल पर भी पड़ी है। नमी बढ़ने से टमाटर के सड़ने का खतरा उत्पन्न हो गया है।