- उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने वित्तीय वर्ष 2025-26 के बजट में धार्मिक और सांस्कृतिक स्थलों के विकास के लिए कई बड़ी घोषणाएं की हैं
दैनिक उजाला, लखनऊ/मथुरा : श्री बांके बिहारी जी महाराज मन्दिर मथुरा-वृन्दावन कारीडोर के निर्माण हेतु भूमि क्रय के लिये 100 करोड़ रुपए तथा निर्माण हेतु 50 करोड़ रुपए का बजट प्रावधान प्रस्तावित है। साथ ही टूरिज्म इंफ्रास्ट्रक्चर फैसिलिटी के विकास के लिए 125 करोड़ रुपये मिले।
श्री बांके बिहारी जी महाराज मन्दिर मथुरा-वृन्दावन कारीडोर के निर्माण हेतु भूमि क्रय के लिये 100 करोड़ रुपए तथा निर्माण हेतु 50 करोड़ रुपए का बजट प्रावधान प्रस्तावित है। साथ ही टूरिज्म इंफ्रास्ट्रक्चर फैसिलिटी के विकास के लिए 125 करोड़ रुपये मिले।
बांके बिहारी मंदिर का प्रस्तावित कॉरिडोर 5 एकड़ में प्रस्तावित था। इसको लेकर अधिकारियों ने बांके बिहारी मंदिर के आसपास क्षेत्र का सर्वे भी किया था। तत्कालीन DM ने इसके लिए 8 सदस्यीय टीम से सर्वे कराया था। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने बांके बिहारी मंदिर पर आने वाली भीड़ को देखते हुए कॉरिडोर बनाने का निर्णय लिया था।
सरकार का संकल्प: सांस्कृतिक विरासत का संरक्षण और आध्यात्मिक पर्यटन का विकास
योगी सरकार का यह बजट प्रदेश की धार्मिक और सांस्कृतिक धरोहर को संरक्षित करने के साथ-साथ आध्यात्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने की दिशा में एक बड़ा कदम है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अयोध्या, काशी और मथुरा के साथ अन्य धार्मिक स्थलों का भी समग्र विकास किया जा रहा है, जिससे प्रदेश की सांस्कृतिक पहचान को और मजबूत किया जा सके।
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा धार्मिक स्थलों के विकास के लिए किए गए ये प्रावधान श्रद्धालुओं की सुविधाओं को बढ़ाने और पर्यटन को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने में मददगार साबित होंगे। बजट में किए गए ये प्रावधान प्रदेश को आध्यात्मिक पर्यटन का वैश्विक केंद्र बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम हैं।