- मध्य प्रदेश में हिंदू सरकारी कर्मचारियों को नवरात्र के दौरान देर से दफ्तर आने की अनुमति देने की मांग की गई है
दैनिक उजाला, भोपाल : मध्य प्रदेश में रमज़ान के बाद अब नवरात्र में कर्मचारियों को देर से आफिस जाने देने की मांग उठी है। हिंदू संगठन ने मांग की है कि नवरात्र में हिंदू शासकीय कर्मचारियों को देर से ऑफिस आने और घर जल्दी जाने की छूट मिलनी चाहिए। हिंदू संगठन ने इंडिया टीवी से कहा- “हम यह मांग करते हैं कि शासकीय कर्मचारी को प्रातः 12:00 बजे ऑफिस जाने के समय की सुविधा दी जाए और 12:00 बजे वह ऑफिस में उपस्थिति दर्ज करें और शाम को 4:00 बजे उसे छुट्टी दे दी जाए।”
जिस प्रकार से रमजान के पूरे महीने में मुस्लिम धर्म और लंबियों को इबादत करने में छूट प्रदान की जाती है संस्कृति बचाओ मंच मध्य प्रदेश में हिंदू कर्मचारियों के लिए यह मांग कर रहा है। संगठन ने कहा है कि- ” तेलंगाना में आदेश लागू हुआ कि रमजान के महीने में मुसलमानों को इबादत करने के लिए छूट दी जाए। आपके यहां पांच वक्त की नमाज होती है। हमारे यहां प्रातः 5:00 से अनुष्ठान प्रारंभ होता है तो अगर दिनभर भी अनुष्ठान करेगा, कोई सप्तचंडी, सप्तशती हवन करता है, कोई प्रतिदिन नित्य हवन करता है, कोई ज्वार अपने शरीर पर ढ़ोता है। तो वह भी तो अनुष्ठान करते हैं। अगर आपको काम करना है तो सबके लिए समान अधिकार रखिए। संस्कृति बचाओ मंच ने कहा कि हम यह मांग करते हैं कि शासकीय कर्मचारी को प्रातः 12:00 बजे ऑफिस जाने का समय दिया जाए, इसके बाद 12:00 बजे वह ऑफिस में उपस्थिति दर्ज करें और शाम को 4:00 बजे उसे छुट्टी दे दी जाए, जिससे वह मां की आराधना और मां का अनुष्ठान विधिवत कर सके और देश में और विश्व के सुख समृद्धि की कामना के लिए भी मां भगवती से प्रार्थना कर सके।”
CM को पत्र लिखेंगे- हिंदू संगठन
संस्कृति बचाओ मंच ने कहा- “एक बात बताइए हम मांग यह कर रहे हैं कि आप बात करते हैं समानता की तो समानता तो हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई इसी भारत माता के चार सिपाही। तो चारों सिपाही के साथ समानता होनी चाहिए। एक सिपाही के साथ ऐसा क्यों कर रहे हो। वह कोई विशेष कोटे से आए हैं क्या? अगर वह वीआईपी कोटे से आए हैं तो बात अलग है। यहां पर एक विधान एक प्रधान और एक निशान ही चलेगा। मुख्यमंत्री जी से समय नहीं मिल रहा है तो हम स्पीड पोस्ट पत्र लिखकर यह मांग करेंगे।”