महाराजगंज : जिले में एक हैरान करने वाली घटना हुई है, यहां प्रेमिका से मिलने गए युवक की कार उसकी प्रेमिका अपने तीन दोस्तों की मदद से लेकर फरार हो गई।इस मामले में पुलिस युवक के तहरीर के आधार पर युवती सहित चार के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर जांच पड़ताल में जुट गई है।
जानकारी के मुताबिक कुशीनगर जिले के नेबुआ नौरगिया थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव निवासी पीड़ित युवक ने पुलिस को बताया कि वह महराजगंज जिले में एक युवती से मिलने आता रहता था। जिसका पता उसे मालूम नहीं है। युवती से वह कई बार मिल भी चुका है। इसी बीच बीते 30 सितंबर को भी युवती ने उसे फोन कर मिलने के लिए बुलाया। जिसके बाद मैं कार लेकर रात 11 बजे जगदौर गांव के निकट युवती से मिलने पहुंचा। वहां पर युवती पहले से तीन युवकों के साथ मौजूद थी।
इस दौरान युवती नेपाल घूमने की बात कहते हुए मेरी कार लेकर तीन दोस्तों के साथ चली गई। जो कई दिनों तक इंतजार करने के बाद भी नहीं लौटी। इतना ही जिस मोबाइल के जरिये युवती से बात करता था। वह मोबाइल भी कार में छूट गया है। युवती का मोबाइल नंबर भी याद नहीं है।
इस संबंध में सिंदुरिया थाना प्रभारी निरीक्षक मनीषा सिंह ने कहा की कुशीनगर जिले के नेबुआ नौरगिया थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव का रहने वाला युवक की तहरीर पर नामजद युवती के अलावा तीन अज्ञात सहित कुल चार के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर जांच पड़ताल की जा रही है।