• डीएम और कमिश्नर से शिकायत के बाद भी नहीं जागे विद्युत अधिकारी
  • खुद बिजली में सोते रहे एसई देहात और चीफ इंजीनियर, जागता रहा बलदेव

दैनिक उजाला, बलदेव : दो रात दो दिन से बलदेव में अंधकार छाया हुआ है। एसई देहात ने उपभोक्ताओं के नंबर ब्लॉक कर दिए हैं, जिससे वह फोन न कर सकें। विद्युत अधिकारी मथुरा में बिजली में कुम्भगर्णींय नींद सोते रहे और बलदेववासी रात भर जागते रहे। घरों में पीने को पानी तक नहीं, बावजूद इसके अधिकारियों के कानों पर जूं तक नहीं रेंग रही है।

हालात ये हो गए हैं कि कोई सुनने को तैयार नहीं है। जिले के विद्युत अधिकारी अपनी मनमानी पर उतारू हैं। अगर यही हालात रहे तो बलदेववासी जल्द ही सड़कों पर उतरकर विद्युत अधिकारियों का घेराव करेंगे। एमडी तक को फोन किए, लेकिन किसी ने एक फोन तक नहीं उठाया।

डीएम और मंडलायुक्त ने फोन तो उठाया, लेकिन समस्या का समाधान कुछ भी न हो सका। चीफ इंजीनियर भी उपभोक्ताओं के फोन से हार गए। रात्रि में उन्हांने भी फोन उठाना बंद कर दिया। इसके बाद एसई देहात को उपभोक्ताओं ने फोन लगाए, लेकिन पता चला कि जिनके फोन पहुंचे रहे थे, एसई देहात उनको ब्लॉक करने में लगे थे। कार्यालय में बैठकर ही एसई देहात ने दो दिन गुजार दिए और रात्रि मथुरा में बिजली में गुजार दी। एक बार भी नहीं सोचा कि आखिर निरीक्षण तो करूं कि बलदेव इतना क्यों परेशान नहीं।

सुधीर अग्रवाल कहते हैं कि तमाम बार एसई देहात को व्यवस्थाओं को सुधारने तथा निरीक्षण के लिए मांग की गयी है, लेकिन मजाल आज तक उन्होंने बलदेववासियों से सलाह ली हो या फिर समस्याओं को सुना हो। कार्यालयों में बैठकर दिन कट जाता है और रात्रि मथुरा बिजली में।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *